अचानक आए और दिनदहाड़े 10वीं की छात्रा को उठा ले गए बदमाश, कांग्रेस ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
राजस्थान के डीग जिले में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े 10 वी क्लास की छात्रा को किडनैप कर लिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे कांग्रेस नेता गोविंद डेटासरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए CM भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ नारे देने और झूठे दावे करने से बेटियों को सुरक्षा नहीं मिल सकती है.

राजस्थान में कुछ बदमाशों ने डीग जिले के पहाड़ी कस्बे में थाने से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर एक 10वीं क्लास की नाबालिग छात्र का किडनैप कर लिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय तेजी से वायरल भी हो रहा है. अब इस मामले को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष से सवाल खड़े कर रहा है. कांग्रेस पार्टी नेता गोविंद डेटासारा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर निशाना साधा है.
दरअसल बदमाशों ने दिन दहाड़े अपनी बोलेरो कार में आकर 10 वी क्लास की छात्रा का किडनैप किया और कार दौड़ाकर फरार हो गए. वहीं इस घटना के बाद मौके पर दहशत का माहौल बन चुका है.
कार में बैठाया फायरिंग की और फरार
वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है. वीडियो में देखा गया कि बदमाश किस तरह अपनी कार से उतरकर छात्रा को अपनी कार में जबरन बैठा रहे हैं. इस दौरान कई लोग बचाने का भी प्रयास करते हैं. लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर मौके पर दहशत फैलाई और छात्रा को बैठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस को सूचना मिलते ही किडनैपर्स को पकड़ने की छानबीन शुरू तो की लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा. जानकारी के अनुसार इस घटना को 15 घंटे तक का समय बीत चुका है. जिसके कारण अब विपक्ष ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं.
मुख्यमंत्री जी.. कब तक सहेगा राजस्थान?
इसी क्रम में कांग्रेस नेता गोविंद डेटासरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ''मुख्यमंत्री जी.. कब तक सहेगा राजस्थान? सिर्फ नारे देने और झूठे दावे करने से बेटियों को सुरक्षा नहीं मिल सकती है. ये शर्मनाक तस्वीरें आपके गृह जिले भरतपुर में डीग की हैं, जहां पुलिस थाने के बाहर से 10वीं की छात्रा का अपहरण हुआ है. बालोतरा के बाद डीग में बेटी का सरेआम अपहरण एवं आए दिन दरिंदगी की घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में कानून का राज ख़त्म हो चुका है, और आपके सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं."
परीक्षा देकर लौटी थी छात्र
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना 24 दिसंबर सोमवार को उस समय हुई जब कक्षा 10 वीं की छात्रा अपनी परीक्षा देकर घर लौट रही थी. बताया गया कि थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर कुछ बदमाश अचानक से छात्रा के सामने आए और उसे अपनी कार में बैठाने की जबरदस्ती करने लगे. इस दौरान छात्रा के साथ मौजूद लोग और उसके दोस्तों ने उसे छुड़वाने का भी प्रयास किया लेकिन सबको दूर भगाने के लिए उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और मौके से बदमाश फरार हो गए.