सुसाइड या एक्सीडेंट! जयपुर में चलती ट्रेन से टकराई लड़की, शव की नहीं हुई पहचान
राजधानी जयपुर में 22 साल की एक लड़की चलती ट्रेन से टकरा गई. जिससे उसकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रेन हादसा गुरुवार को महेश नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास घटी है. आसपास के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर लड़की की लाश को देखा था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.

Jaipur News: राजस्थान से दर्दनाक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. राजधानी जयपुर में 22 साल की एक लड़की चलती ट्रेन से टकरा गई. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को देखकर आशंका जताई जा रही है कि कहीं ये आत्महत्या तो नहीं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के लिए यह मामला बिल्कुल संदिग्ध है. क्योंकि अब तक मृतक लड़की की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस को शक है कि ये मामला सुसाइड का हो सकता है.
ट्रेन से टकराई लड़की
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रेन हादसा गुरुवार को महेश नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास घटी है. आसपास के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर लड़की की लाश को देखा था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. घटना स्थल पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.पुलिस ने स्थानीय लोगों से मृतक लड़की के बारे में पूछा लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं पाया.
पुलिस ने दी जानकारी
इस मामले पर सब-इंस्पेक्टर मुकेश मीणा ने बताया कि लड़की के शव की अभी तक पहचान नहीं हुई है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है कि ये एक दुर्घटना तो नहीं है. लड़की के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है.
ट्रेलर और कार की टक्कर
राजस्थान के जहाजपुर से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां पर ट्रेलर की चपटे में एक कार आ गई. ट्रेलर परशुराम सर्किल के पास रॉन्ग साइड से आ रहा था, तभी उसका अचानक बैलेंस बिगड़ गया. इसके बाद ट्रेलन कार से टकरा गया. गनीमत है कि हादसे में किसी को गंभीर चोट लगने की खबर सामने नहीं आई है.
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेलर नेशनल हाईवे 148डी पर परशुराम सर्किल पर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे कार ट्रेलर की चपेट में आ गई. इस दौरान कार में चेतन कुमार, मोहन लाल रेगर, दुर्गा लाल उर्फ पप्पू लाल पिता देबी लाल रेगर निवासी जहाजपुर घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. ड्राइवर ने कहा कि साइड में बजरी भरने वाले तरबूज की लंबी कतार लगी हुई थी. इसलिए दूसरी साइड खाली होने से ट्रेलर को गलत दिशा में ले लिया लेकिन कार अचानक सामने आ गई.