Begin typing your search...

दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट में हंगामा! शख्स ने शराब के नशे में एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, बाद में मांगी माफी

दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. एक यात्री ने फ्लाइट के दौरान न सिर्फ नियमों की अनदेखी की, बल्कि एयर होस्टेस से अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ भी की. जानकारी के मुताबिक, यात्री फ्लाइट में शराब पी रहा था और टोके जाने पर उसने बदतमीजी शुरू कर दी. घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात की है.

दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट में हंगामा! शख्स ने शराब के नशे में एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, बाद में मांगी माफी
X

Dubai Jaipur flight Air hostess harassment: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से राजस्थान के जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक यात्री ने एयर होस्टेस को गलत तरीके से छुआ. वह मना करने के बावजूद फ्लाइट में शराब पी रहा था. जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो वह हंगामा करने लगा. उसने पूरी यात्रा के दौरान एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी की.

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करने के बाद आरोपी को CISF जवानों ने पुलिस के हवाले कर दिया. एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन की ओर से एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी का केस भी दर्ज कराया गया.

शराब पीकर यात्री ने किया हंगामा

बताया जाता है कि शुक्रवार-शनिवार की रात 12 बजकर 45 मिनट पर फ्लाइट IX-196 दुबई से जयपुर के लिए रवाना हुई. यह फ्लाइट रात 2 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंची. इसी दौरान 15-B सीट पर बैठे यात्री ने हंगामा किया. वह शराब पी रहा था. जब एयर होस्टेस ने पूछा कि क्या पी रहे हो तो उसने कहा कि संतरे का जूस पी रहा हूं. इस पर एयर होस्टेस ने कहा कि यह शराब है. फ्लाइट में शराब नहीं पी सकते, लेकिन वह नहीं माना और पूरी यात्रा के दौरान परेशान करता रहा.

यात्री ने बाद में मांगी माफी

जब यात्री को लगा कि उसकी शिकायत होने वाली है तो वह माफी मांगने लगा. हालांकि, उसने अपना बोर्डिंग पास देने से मना कर दिया. उसने इसे अपने पासपोर्ट में रख लिया. यह घटना फ्लाइट सुरक्षा और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर सवाल उठाती है. एयरलाइंस प्रबंधन ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख