Begin typing your search...

राजस्थान में अपराधी बेखौफ! गैंगस्टर युवाओं को दे रहे AK-47 चलाने की ट्रेनिंग, अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Dholpur News: धौलपुर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर शिवाराज सिंह को गिरफ्तार किया है. उस पर जीतू चंबल को एके-47 देने का आरोप था. जीतू ने बताया कि सिंह का जयपुर में हथियार सप्लाई का धंधा फैला हुआ है. पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान इस दौरान एके-47 राइफल, उसकी मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने जीतूं और तेजपाल ठाकुर को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान में अपराधी बेखौफ! गैंगस्टर युवाओं को दे रहे AK-47 चलाने की ट्रेनिंग, अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
X
( Image Source:  canava )

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर स्थित राजाखेड़ा में युवकों को AK-47 राइफल चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस मामले में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने शिवराज सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. अभी उससे पूछताछ की जा रही है. उसने ही जीतू चंबल को राइफल दी थी.

जानकारी के अनुसार, जीतू के पास से AK-47 के बारे में बताया है. उसने पुलिस को बताया कि जयपुर में लॉरेंस गैंगस्टर शिवराज ने दी थी. पूरे शहर में लॉरेंस का नेटवर्क एक्टिव है. ये गैंगस्टर दूसरे जिलों के अपराधियों को भी हथियार सप्लाई कर रहे हैं.

पूछताछ में कई खुलासे

जीतू ने पुलिस को बताया कि उसने अपने हिस्ट्रीशीटर भाई रामदत्त उर्फ सोनू के साथ चंबल के बीहड़ों में शूटिंग रेंज बनाई है, जिसमें युवकों को हथियार चलाना सिखाया जाता है. इस जगह पर बड़े-बड़े बदमाश आते हैं और राइफल चलाने की प्रैक्टिस करते हैं. बता दें कि पुलिस ने राजू ठेहट और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने यही पर हथियार चलाना सीखा था.

जीतू ने कहा, उसका भाई 3 महीने पहले जयपुर में शिवराज सिंह से AK-47 लाने के लिए भेजा था. सिंह ने उसे सुशांत सिटी लेकर गया, जहां क्रिकेट किट बैग रखा था. उसके अंदर ही छिपाकर AK-47 रखी हुई थी. गैंगस्टर शिवराज से उसे बैग को कार में रखा दिया और मैं लेकर आ गया.

कब हुई गिरफ्तारी?

AGTF ने गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार जब्त किए. इस दौरान एके-47 राइफल, उसकी मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने जीतूं और तेजपाल ठाकुर को गिरफ्तार किया है. बाकियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस कस्टडी से भागे 3 बदमाश

चित्तौड़गढ़ के सेमलपुरा चौहारा स्थित होटल विकास पर खाना खा रहे एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस तीनों को जेल लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में उन्होंने भागने की कोशिश की. आरोपी वॉशरूम जाने के बहाने भागे, जिसमें एक का पैर टूट गया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें फिर से पकड़ लिया. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, छोटी सी बात को लेकर एक गुट में बहस हुई थी. बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मिन्नाणा निवासी शिव सिंह झाला के रूप में हुई है. मृतक के पिता अजयराज सिंह का दूसरे गुट से लंबे समय से विवाद चल रहा था, इसी रंजिश में बेटे की हत्या कर दी गई.

crime
अगला लेख