Begin typing your search...

पटाखे चलाने को लेकर हुआ विवाद तो भड़का बराती, 10 लोगों को कार से कुचला

राजस्थान के दौसा में दूल्हे की साइड से आए हुए एक शख्स ने लड़की वालों के रिश्तेदारों से लड़ाई कर ली. पुलिस के मुताबिक, झगड़ा तब शुरु हुआ जब दूल्हे की बारात दौसा में दुल्हन के गांव पहुंची. झगड़ा इतना बढ़ गया की शख्स ने अपनी कार से लोगों को कुचल दिया. लालसोट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने कहा-'हम उसे जल्द से जल्द ढूंढकर गिरफ्तार कर लेंगे'.

पटाखे चलाने को लेकर हुआ विवाद तो भड़का बराती, 10 लोगों को कार से कुचला
X
( Image Source:  Social Media )

शादी के घर में किसी तरह के झगड़े न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. राजस्थान से एक हादसा सामने आया है जहां पर पटाखे को लेकर लड़ाई हो गई है. राजस्थान के दौसा में दूल्हे की साइड से आए हुए एक शख्स ने लड़की वालों के रिश्तेदारों से लड़ाई कर ली और बाद में उस झगड़े के चलते शख्स ने 10 लोगों को अपनी कार से कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक, झगड़ा तब शुरु हुआ जब दूल्हे की बारात दौसा में दुल्हन के गांव पहुंची.

कार चला रहे शख्स का पटाखे के चलते गांव में झगड़ा हो गया. अधिकारियों का कहना है कि शख्स अपनी कार वहीं पर पार्क करने की जिद कर रहा था, जहां पर लोग पटाखे फोड़ रहे थे.

सात लोगों को कुचला

कार पार्किंग के लिए हो रही लड़ाई ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया. शख्स ने सामने खड़े 10 लोगों को अपनी कार से कुचल दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग घायल होकर जमीन पर पड़े हुए हैं. पुलिस का कहना है कि कुल 10 लोगों में से एक की हालत बेहत गंभीर बताई जा रही है. 7 लोगों का इलाज जयपुर के एक अस्पताल में चल रहा है. घटना में दुल्हन का चचेरा भाई भी घायल हो गया.

पुलिस की जांच

अधिकारियों का कहना है कि आरोपी फिल्हाल फरार है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एक टीम बनाई है. घटना स्थल से कार की नंबर प्लेट भी मिली है. ऐसा कहा जा रहा है कि वह नंबर सवाई माधोपुर जिले का है. लालसोट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने कहा-'हम उसे जल्द से जल्द ढूंढकर गिरफ्तार कर लेंगे'.

शादी में मौजूद थे विधायक रामविलास मीणा

शादी में विधायक रामविलास मीणा भी मौजूद थे, उन्होंने बताया कि शादी में शामिल होने आया था. बारात आ रही थी, तभी पटाखे को लेकर विवाद बढ़ गया. तभी एक बाराती ने लोगों को कुचल दिया. घटना के समय मैं टेंट में था, बाहर का शोर सुनने के बाद मैं बाहर आया. घायलों क अस्पताल भेजा और पुलिस को ममाले की जानकारी दी.

बाड़मेर का मामला

हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर से एक खबर आई थी जहां पर एक पति- पत्नी ने मिलकर बुजुर्ग मां की पिटाई की. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने बनाया. जैसे ही पुलिस को वीडियो मिला उन्होंने जांच की. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में दो भाइ के बीच में जमीन को लेकर विवाद सामने आया है. फिल्हाल महिला को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अगला लेख