Kota में तार चुराने के आरोप में दलित लड़के को नंगा कर जबरन नचाया गया, 6 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
दलित समाज के लोगों को आज भी प्रताड़ित किया जाता है. हाल में राजस्थान के कोटा में 12 साल के लड़के के साथ बदसलूकी की गई, जिसमें करीब 6 लोगों ने बच्चे को परेशान किया. यह घटना एक प्रोग्राम से जुड़ी हुई है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राजस्थान के कोटा में 12 साल दलित लड़के को कथित तौर पर नंगा करके नाचने के लिए मजबूर किया गया. उस पर एक कार्यक्रम के दौरान तार चुराने का आरोप लगाया गया था. यह वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ है, जिसमें कुछ अन्य लड़के छोटे बच्चे को जबरदस्ती मुस्कराते हुए नाचने पर मजबूर कर रहे हैं. जब यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचा, तो उन्होंने लड़के के परिवार वालों को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा.
पुलिस ने इस घटना से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है. POCSO अधिनियम और SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम सहित कई कानूनी प्रावधानों के तहत एक शिकायत दर्ज की गई है.
शिकायत में बताई गई ये बात
शिकायत में पीड़ित के पिता ने बताया कि उनका बेटा शुक्रवार रात को जीएडी में एक मेले में एक कॉमेडी प्रोग्राम में गया था. शिकायत के अनुसार, रात 1 से 4 की यह घटना है.
6 लोग किए गए गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में क्षितिज गुर्जर (24), आशीष उपाध्याय (52), ययाति उपाध्याय (24), गौरव सोनी (21), संदीप सिंह (30) और सुमित कुमार सैन (25) शामिल हैं। पुलिस ने पाया कि आरोपियों को लड़के पर उनके म्यूजिक सिस्टम से तार चुराने का शक था. डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.
डीएसपी ने कही ये बात
इस मामले में डीएसपी मनीष शर्मा ने कहा कि जांच में पता तलता है कि गिरफ्तार किए हुए 6 आरोपी एक म्यूजिक फर्म से जुड़े हैं. इन लोगों का 12 साल के बच्चे पर शक था.
Kota में तार चुराने के आरोप में दलित लड़के को नंगा कर जबरन नचाया गया, 6 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज