काला जादू या कुछ और... जयपुर में कब्रिस्तान से छेड़छाड़, दो महिलाओं की खोदी कब्रें और कर दिया ऐसा हाल
जयपुर के शास्त्री नगर के नहरी का नाका कब्रिस्तान से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाली है. मंगलवार-बुधवार की काली रात में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने चुपके से कब्रिस्तान में घुसकर दो हाल ही में दफनाई गई महिलाओं की कब्रें खोद डाली. कब्रें खोलने के बाद उनमें से कफन यानी मुर्दे को लपेटने वाला पवित्र कपड़ा गायब पाया गया.
जयपुर के बीचों-बीच बसे शास्त्री नगर इलाके में स्थित नहरी का नाका कब्रिस्तान से एक बेहद डरावनी और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात शरारती और असामाजिक लोगों ने चुपके से कब्रिस्तान में घुसकर दो बंद पड़ी कब्रों को खोद डाला. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों कब्रें हाल ही में दफनाई गई महिलाओं की थी. कब्रें खोदने के बाद उनमें से कफन (मुर्दे को लपेटा जाने वाला सफेद कपड़ा) गायब कर दिया गया. जब सुबह स्थानीय लोग कब्रिस्तान पहुँचे तो यह भयावह मंजर देखकर उनके होश उड़ गए. चारों तरफ मिट्टी बिखरी पड़ी थी, कब्रें खुली हुई थीं और कफन नदारद.
सबसे खौफनाक बात यह है कि बदमाशों ने सिर्फ और सिर्फ महिलाओं की कब्रों के साथ छेड़छाड़ की. पास में मौजूद पुरुषों की कब्रों को हाथ तक नहीं लगाया. इससे इलाके के लोगों में गुस्सा के साथ-साथ डर भी फैल गया है. लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं कोई कह रहा है कि यह तंत्र-मंत्र या काले जादू के लिए किया जा रहा है, क्योंकि तांत्रिक अक्सर कफन और अन्य चीजों का इस्तेमाल करते है. कुछ लोगों को शक है कि कहीं यह मानव अंग तस्करी या कोई और घिनौना धंधा तो नहीं. कई बुजुर्गों ने बताया कि रात में कब्रिस्तान के आसपास कुछ संदिग्ध लोग दिखे थे, लेकिन घना अंधेरा होने की वजह से उनकी शक्ल नहीं पहचानी जा सकी.
छह महीने पहले भी हो चुकी है बिल्कुल ऐसी ही वारदात
यह कोई पहली घटना नहीं है जनवरी 2025 में भी ठीक इसी नहरी का नाका कब्रिस्तान में तीन महिलाओं की कब्रें खोदकर कफन चोरी किए गए थे. उस समय भी पुलिस ने तंत्र-मंत्र के एंगल से जांच शुरू की थी, लेकिन आज तक एक भी आरोपी नहीं पकड़ा जा सका. उस घटना के बाद लोगों ने बार-बार सुरक्षा बढ़ाने और रात में गश्त लगाने की मांग की थी, लेकिन कोई खास इंतजाम नहीं हुआ. अब फिर वही दर्दनाक कहानी दोहराई गई है, जिससे मुस्लिम समुदाय सहित पूरे इलाके में भारी आक्रोश है. लोग सड़कों पर उतर आए हैं और चौराहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका साफ कहना है, 'मरे हुए इंसानों की नींद तक सुरक्षित नहीं तो जिंदा लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे?.'
पुलिस हरकत में आई, फोरेंसिक टीम
मौके पर सुबह जैसे ही यह खबर फैली, शास्त्री नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. एडीसीपी नॉर्थ-II बजरंग सिंह शेखावत खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम बुलाई गई है, जो मिट्टी के निशान, पैरों के निशान और अन्य सबूत जुटा रही है. कब्रिस्तान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस ने कब्रिस्तान के मुख्य गेट पर अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए हैं और रात में विशेष गश्त शुरू कर दी है. एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने लोगों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जरा सी भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी. हर कोण से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने इलाके के लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.





