Begin typing your search...

कौन हैं बीकानेर की Influencers बहनें Monica Rajpurohit और Karishma Rajpurohit? मारपीट के आरोप में खानी पड़ी जेल की हवा

Bikaner News: एक दुकान पर मारपीट लोगों से मारपीट के आरोप में बीकानेर की वायरल सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंसर मोनिका राजपुरोहित और करिश्मा राजपुरोहित गिरफ्तार. मोनिका और करिश्मा पर मारपीट का आरोप है. जोधपुर हाईवे के पास एक फूड स्टॉल की घटना है. अब मामले की जांच की जा रही है.

कौन हैं बीकानेर की Influencers बहनें Monica Rajpurohit और Karishma Rajpurohit? मारपीट के आरोप में खानी पड़ी जेल की हवा
X
( Image Source:  bikaneri_girl_91 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 19 Sept 2025 11:27 AM

Monica & Karishma Rajpurohit: सोशल मीडिया पर आज हर तीसरा शख्स इंफ्ल्युएंसर बना हुआ है. लाखों की फॉलोइंग और क्रिएटिव वीडियो बनाकर यूजर्स फेमस हो रहे हैं. इनमें एक नाम बीकानेर की दो बहनें मोनिका राजपुरोहित और करिश्मा राजपुरोहित का भी शामिल है.

इंस्टाग्राम पर यह दोनों बीकानेरी गर्ल के नाम से पॉपुलर हैं. दोनों बहनें अपने वीडियो और रील को लेकर विवादों में रहती हैं. अब पुलिस ने मोनिका और करिश्मा को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर एक ठेले वाले के साथ मारपीट करने का आरोप है. आज हम आपको इन दोनों के बारे में बताएंगे.

क्या है आरोप?

मोनिका और करिश्मा पर मारपीट का आरोप है. जोधपुर हाईवे के पास एक फूड स्टॉल की घटना है. पीड़ित रेखा ने पुलिस को बताया कि रात करीब 11 बजे शैलेंद्र नाम का युवक उनके ठेले पर आया, तभी वहां किसी के साथ रेखा की लड़ाई हो गई. इस दौरान मोनिका और करिश्मा वहां अपनी दो सहेलियों के साथ आ पहुंचीं. उन सबने दुकान पर मौजूद लोगों ने मारपीट की. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बहनों को हिरासत में लिया. दोनों ही बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी की निवासी हैं. सोशल मीडिया पर रील्स और डांस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

कौन है मोनिका राजपुरोहित?

मोनिका राजपुरोहित और करिश्मा राजपुरोहित सगी बहनें हैं, जो सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करती हैं. मोनिका को 'बीकानेर की शेरनी' के नाम से जाना जाता है और वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. मोनिका का जन्म 24 सितंबर 1999 को बीकानेर में हुआ. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अफीम का सेवन करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो गया और इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके घर से अफीम बरामद की. मोनिका के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

जानें करिश्मा राजपुरोहित के बारे में

करिश्मा राजपुरोहित भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1,078 फॉलोअर्स हैं. करिश्मा के बारे में ज्यादा जानकारी ऑनलाइन नहीं है लेकिन उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखकर लगता है कि वे संगीत और मनोरंजन के क्षेत्र में एक्टिव हैं. उनका बीरसा लासी मायरो है, जो एक लोकप्रिय राजस्थानी गाना है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख