Begin typing your search...

Body पर 'दूध' डालकर... 'बेबीडॉल आर्ची' ने ऐसा क्या किया रातों रात हो गई Viral? Video देख क्या बोले यूजर्स

सोशल मीडिया सेंसेशन 'बेबीडॉल आर्ची' यानी अर्चिता फुकन एक बार फिर अपने बोल्ड वीडियो को लेकर इंटरनेट पर छा गई हैं. वायरल वीडियो में वह अपने शरीर पर अमूल दूध डालती नजर आ रही हैं, जिसे देखकर यूजर्स हैरान हैं. शॉर्ट ड्रेस में उनके बोल्ड डांस मूव्स, आत्मविश्वास और ग्लैमरस लुक ने लोगों को दिवाना बना दिया है. इंस्टाग्राम और गूगल पर उनका नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग उनके वीडियो को जमकर सर्च कर रहे हैं.

Body पर दूध डालकर... बेबीडॉल आर्ची ने ऐसा क्या किया रातों रात हो गई Viral? Video देख क्या बोले यूजर्स
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 July 2025 1:28 AM IST

Archita Phukan viral video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई नया चेहरा सामने आता है, लेकिन इन दिनों एक नाम लगातार सुर्खियों में है अर्चिता फुकन, जिन्हें उनके फैंस 'बेबीडॉल आर्ची' के नाम से जानते हैं. असम की रहने वाली इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की कुछ वीडियो क्लिप्स वायरल होने के बाद इंटरनेट पर उनकी लोकप्रियता रॉकेट की तरह ऊपर गई है. इतना ही नहीं इनको लेकर सोशल मीडिया में हल्ला है कि ये अमेरिकी पोर्न इड्स्टी में काम कर करने जा रही है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह- तरह के दावे कर रहे है.

कौन हैं अर्चिता फुकन?

अर्चिता फुकन एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने आत्मविश्वास, डांस स्टाइल और ट्रेंडी वीडियो के दम पर लाखों फॉलोअर्स बना लिए हैं. उनका स्टाइल, ग्लैमर और एक्सप्रेशंस का मिश्रण युवा वर्ग को काफी पसंद आ रहा है.

क्यों वायरल हो रही हैं अर्चिता?

हाल ही में अर्चिता के कुछ बोल्ड डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. खासकर उनके स्टाइल और एक्सप्रेशन ने लोगों को आकर्षित किया. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक लोग उनके नाम से वीडियो सर्च कर रहे हैं. गूगल ट्रेंड्स पर भी 'अर्चिता फुकन वीडियो' जैसे कीवर्ड्स टॉप सर्च में देखे जा रहे हैं.

सोशल मीडिया की नई सनसनी

अर्चिता खुद को सिर्फ एक इन्फ्लुएंसर नहीं, बल्कि 'डिजिटल एंटरटेनर' मानती हैं. उनके कंटेंट में फैशन, लाइफस्टाइल और डांस का मेल देखने को मिलता है. उनका मानना है कि डिजिटल स्पेस आज की युवतियों के लिए एक बड़ा मंच है जहाँ वे अपनी पहचान बना सकती हैं. हालांकि उनकी कुछ वीडियो को लेकर आलोचनाएं भी हो रही हैं, लेकिन इससे उनके फैनबेस पर कोई असर नहीं पड़ा है. कई लोग उन्हें ‘वर्जित नायिका’ कहते हैं तो कई उन्हें ‘आत्मविश्वास की मिसाल’ मानते हैं.

क्या कह रहे यूजर्स?

Ashish Kumar नाम के एक यूजर्स ने कहा कि, असम की रहने वाली और पूर्व मॉडल अर्चिता फुकन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह और भी चौंकाने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चिता ने अमेरिका की एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री ले ली है. सोशल मीडिया पर उस वक्त तहलका मच गया जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर मशहूर एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ एक तस्वीर साझा की.

इस फोटो ने अटकलों को हवा दे दी कि अर्चिता अब भारत से बाहर जाकर अमेरिका की पॉर्न इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी हैं। हालांकि अर्चिता की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस खबर को लेकर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. फिलहाल, अर्चिता फुकन के इस कदम ने उन्हें एक बार फिर से इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है और उनका नाम सोशल मीडिया ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है.

वही Ajit Yadav नाम के एक यूजर्स ने लिखा कि,असम से बड़ी खबर निकल के आ रही है. असम की मॉडल Archita Phukon ने American porn Industry(Adults Films) में कदम रख दिया है . लेकिन सवाल असम सरकार से आखिर इनको ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा. तो एक ने लिखा कि ये सच है या झूठ या AI द्वारा बनाई गई है.अर्चिता फुकन जो कि वह बेबीडॉल आर्ची (Babydoll Archi) के नाम से ऑनलाइन जानी जाती हैं.

असम न्‍यूज
अगला लेख