Begin typing your search...

कौन है ये साध्वी, जिनका अश्लील तरीके से हो रहा Video Viral? सोशल मीडिया में मचा हल्ला

राजस्थान की प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक साध्वी प्रेम बाईसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जिसकी वजह पर सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वीडियो में प्रेम बाई एक बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं और एक भगवाधारी शख्स उन्हें गले लगाता दिख रहा है.

कौन है ये साध्वी, जिनका अश्लील तरीके से हो रहा Video Viral? सोशल मीडिया में मचा हल्ला
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 16 July 2025 7:47 PM IST

Viral Sadhvi: राजस्थान की प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक साध्वी प्रेम बाईसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जिसकी वजह पर सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वीडियो में प्रेम बाई एक बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं और एक भगवाधारी शख्स उन्हें गले लगाता दिख रहा है. वीडियो को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन साध्वी प्रेम बाई ने इसे फर्जी और एडिटेड बताया है लेकिन सोशल मीडिया पर तरह- तरह के दावे देखने को मिल रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद साध्वी प्रेम बाईसा ने स्पष्ट किया है कि इसमें जो व्यक्ति नजर आ रहा है, वह और कोई नहीं बल्कि उनके पिता विरमनाथ हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस वीडियो को आधार बनाकर उनसे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, जिसकी पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

ये वीडियो हो रहा Viral

वीडियो की सच्चाई: साध्वी के अनुसार पिता थे साथ

वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्रेम बाईसा ने कहा, यह वीडियो पूरी तरह से एडिट किया गया है. वीडियो में मेरे साथ जो व्यक्ति दिख रहा है वह मेरे पिता विरमनाथ हैं. दुख की घड़ी में उन्होंने मुझे सहारा दिया, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. प्रेम बाईसा ने बताया कि इस वीडियो को वायरल करने वाला आरोपी उनसे 20 लाख रुपये की मांग कर रहा था. हमने इसकी शिकायत पुलिस में की थी और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. हालांकि बाद में उसके परिवार की माफी मांगने पर हमने उसे ज़मानत दिलवा दी.

जीवन में संघर्ष और अब अग्नि परीक्षा

अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए साध्वी ने लिखा कि, सृष्टि में नारी ही प्रकृति की एक ऐसी अद्भुत रचना है जो अपने जीवन चरित्र की अखंड ब्रह्मचर्य की अग्नि परीक्षा दे सकती है, जब भी सज्जन व संतों के जीवन में विपत्ति आती है, तो प्रकृति उनके माध्यम से कुछ बड़ा करना चाहती है.

उन्होंने आगे लिखा कि अगर कुछ और होता तो सहन कर लेती, लेकिन जब बात मेरे चरित्र और भेष पर आई है, तो अब चुप नहीं रहूंगी. जिसने भी यह षड्यंत्र रचा है, उसे कानूनी सजा जरूर मिलेगी. साध्वी प्रेम बाई का परिवार मूलतः बाड़मेर जिले के परेऊ गांव का है, जो जाट जाति (साईं) से हैं. उनकी मां अमरु बाई का निधन कई साल पहले हो गया था और उनकी समाधि जास्ती गांव में बनी हुई है. यह परिवार लगभग 20 साल पहले गृहस्थ जीवन छोड़कर संन्यास धारण कर चुका है और अब आश्रम में रहता है.

ब्रह्मचर्य की अग्नि परीक्षा की घोषणा

साध्वी प्रेम बाईसा ने स्पष्ट कहा है कि वह अपने चरित्र और ब्रह्मचर्य की परीक्षा देने के लिए तैयार हैं. मैं अखंड ब्रह्मचर्य की अग्नि परीक्षा देने को तैयार हूं. मुझे ईश्वर और पुलिस प्रशासन पर पूरा विश्वास है कि जो भी इस षड्यंत्र में शामिल है, उसे दंड मिलेगा.

Viral Video
अगला लेख