Barmer : पहले की पिटाई, फिर जबरन पिलाया पेशाब, वीडियो हुआ वायरल
राजस्थान के बाड़मेर से एक मामला सामने आ रहा है जहां पर घर में घुसकर एक युवक को मारने और उसको पेशाब को पीने के लिए मजबूर करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Viral Video : राजस्थान के बाड़मेर से एक मामला सामने आ रहा है जहां पर घर में घुसकर एक युवक को मारने और उसको पेशाब को पीने के लिए मजबूर करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने शनिवार यानी कल न्यूज एजेंसी को दी.जिसके अनुसार घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया. जिसमें देखा जा सकता है की आरोपी एक बोतल से युवक को कुछ पीने के लिए कह रहा है. इसके बाद तुरंत ही मामले में कार्रवाई की गई है.
बाड़मेर के एडिशनल एसपी जसराम बोस ने बताया कि पीड़ित सोमवार को एक घर में घुसा था. आगे उन्होंने बताया की धनाऊ इलाके में घर में मौजूद लोग उसे ले खेत में ले गए, वहां जाकर उसकी पीटाई करी और फिर उसे पेशाब पीने के लिए मजबूक किया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस हादसे का किसी ने वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, एडिशनल एसपी का कहना है की उस बोतल में पेशाब थी की नहीं, इस बात की जानकारी अभी सामने नही आई है. इस बात के बारे में पता लगाने के लिए जांच की जा रही है, जैसे ही कुछ पता चलता है तो कार्रवाई की जाएगी.
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने पुलिस से सवल पूछने शरु कर दिए. लोगों के मन में एक सवाल ये भी है की आखिर युवक दूसरे के घर में क्यों घुसा था. इस बात की जांच में भी पुलिस लगी हुई है.
हाल ही में कोटा का हादसा
राजस्थान के कोटा में एक गांव में सरकारी स्कूल के टीचर को 12वीं की छात्रा के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर दिया. आरोपी को 20 सितंबर को पोक्सो अदालत में ले जाया गया, जहां पर फिर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. यह घटना कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के जुल्मी गांव के सरकारी स्कूल की बताई जा रही है. आपको बतां दे की इस स्कूल को कुछ दिन पहले ही 'प्रधानमंत्री श्री स्कूल' की विशेष श्रेणी के तहत चुना गया था.