अमेरिकी टूरिस्ट्स को भा गया उदयपुर! विदेशी पर्यटकों की लिस्ट में पहले नंबर पर US
उदयपुर शहर अमेरिकियों को बहुत पसंद आ रहा है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों की ओर से यह जानकारी दी गई है. साल 2024 में यहां पर 26 हजार से ज्यादा अमेरिकी टूरिस्ट आए. जबकि सबसे ज्यादा यात्री दूसरे देशों से भी आते थे, लेकिन अमेरिकी टूरिस्ट पहले स्थान पर हैं.

Udaipur Tourist Spots: राजस्थान विदेश पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस में से एक है. यहां राजा-महाराजों की ऐतिहासिक हवेली स्थित हैं, जिनकी अपनी ही कहानी और इतिहास है. प्रदेश के सभी शहर में बड़े-बड़े किले हैं, जिसे देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. वहीं उदयपुर अमेरिकी टूरिस्ट का फेवरेट प्लेस बन गया है. यह शहर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी मशहूर है. यही वजह है कि यहां पर लाखों लोग अपनी शादी-पार्टी करते हैं.
NDTV राजस्थान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उदयपुर शहर अमेरिकियों को बहुत पसंद आ रहा है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों की ओर से यह जानकारी दी गई है. साल 2024 में यहां पर 26 हजार से ज्यादा अमेरिकी टूरिस्ट आए. जबकि सबसे ज्यादा यात्री दूसरे देशों से भी आते थे, लेकिन अमेरिकी टूरिस्ट पहले स्थान पर हैं.
भारी संख्या में उदयपुर पहुंचे रहे पर्यटक
पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, उदयपुर में इस साल (2024) 1.55 लाख विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. इसमें सबसे ज्यादा 26 हजार 9 सौ 36 अमेरिकी टूरिस्ट हैं. दूसरे नंबर पर ब्रिटेन के 17 हजार से ज्यादा और तीसरे नंबर पर फ्रांस के 16 हजार 800 यात्री पहुंचे. उदयपुर में फ्रांस से हर साल सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं लेकिन इस बार अमेरिकी टूरिस्ट ने बाजी मार ली और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया. बीते 3-4 साल में अमेरिका से लोग ज्यादा आ रहे हैं. पिछले साल की तुलना में करीब 2.5 हजार विदेशी पर्यटक उदयपुर में ज्यादा पहुंचे हैं. 2023 के 24,574 विदेशी पर्यटक उदयपुर आए थे.
विदेशियों का फेवरेट क्यों बन रहा उदयपुर?
अलग-अलग देशों से आने वाले पर्यटकों को उदयपुर बहुत पंसद आ रहा है. उन्हें यहां घूमना बहुत पंसद है. इस बारे में पर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना ने कहा कि कोरोना के समय उदयपुर में बड़ी संख्या में अमेरिकी टूरिस्ट आए थे. जब लॉकडाउन लगा था और फ्लाइट की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा था, तब कुछ लोगों को यही ठहराया गया था. प्रशासन की ओर से उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान की गई थी. हॉस्पिटैलिटी अच्छी होने की वजह से उदयपुर से जुड़ा पॉजिटिव मैसेज गया. साथ ही अमेरिकी टूरिस्ट को मेवाड़ा और राजस्थान के ऐतिहासिक स्थल देखना और उनके बारे में जानना अच्छा लगता है.