राजस्थान के इस गणेश मंदिर में 4 हजार किलों लड्डू हुए जब्त, आसपास दुकानों पर फूड सेफटी टीम की बड़ी कार्रवाई
स्टेट फूड सेफटी टीम ने बुधवार से शुक्रवार तक रणथंभौर टाइगर रिजर्व के त्रिनेत्र गणेश मंदिर के आसपास की मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान 3,470 किलोग्राम फफूंद लगे लड्डू बरामद किए गए, जिन्हें तुरंत नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा, जांच के लिए लड्डू भी भेजे गए हैं.

जयपुर: स्टेट फूड सेफटी टीम ने बुधवार से शुक्रवार तक रणथंभौर टाइगर रिजर्व के त्रिनेत्र गणेश मंदिर के आसपास की मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान 3,470 किलोग्राम फफूंद लगे लड्डू बरामद किए गए, जिन्हें तुरंत नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा, जांच के लिए लड्डू भी भेजे गए हैं.
फूड सेफटी टीम दल ने तीन दिनों तक निरीक्षण किया और गोदामों व दुकानों में खराब लड्डू पाए. बुधवार को 840 किलो खराब लड्डू खुले में मिले थे. उसी दिन गोदामों को सील कर दिया गया क्योंकि मालिक मौजूद नहीं थे. शुक्रवार को गोदाम खोले गए और 2,630 किलो फफूंदयुक्त लड्डू बरामद हुए.
लड्डुओं की बिक्री में गिरावट
लड्डू गणेश चतुर्थी के दौरान अधिक बिक्री की उम्मीद से तैयार किए गए थे, लेकिन असामान्य बारिश के कारण भक्तों की भीड़ कम रही. इस कारण बड़ी मात्रा में लड्डू खराब हो गए.
फूड सेफटी टीम अधिकारियों ने गोदामों में मिले लड्डुओं को नष्ट किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को 160 से 550 किलो तक खराब लड्डू अलग-अलग दुकानों से मिले, जिन्हें मंदिर के पास दफनाया गया ताकि इंसानों द्वारा इनका सेवन न किया जा सके.
कानूनी कार्रवाई की तैयारी
फूड सेफटी टीम अधिनियम की धारा 32 के तहत दुकान मालिकों को ताजा लड्डू रखने के निर्देश दिए गए हैं. अगर जांच में लड्डू असुरक्षित पाए जाते हैं, तो मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बीते कुछ दिनों से दुनिया भर में फेमस तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मचे बवाल के बाद अब देश के कई हिस्सों में प्रसाद को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. आए दिन कोई न कोई मन्दिर से कुछ न कुछ घटना सामने आती है. इस बीच उत्तर प्रदेश समेत कई मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी के मंदिरों के प्रसाद पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं.