महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1100 रुपये, मुख्यमंत्री भगवंत मान का एलान
सीएम मान रविवार को चब्बेवाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर मेहटियाना पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की महिलाओं को अब हर महीने उनके बैंक अकाउंट में 1100 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि माताएं और बहनें केवल आम आदमी पार्टी की रैलियों में इसलिए आती हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि आप सरकार उनकी जरूरतों का ख्याल रखती है.

CM Bhagwant Maan: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता के लिए लगातार नई योजना लॉन्च कर रही है. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि शामिल हैं. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्हें हर महीने 1100 रुपये देने का एलान किया है.
सीएम मान रविवार को चब्बेवाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर मेहटियाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की महिलाओं को अब हर महीने उनके बैंक अकाउंट में 1100 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
हर महीने मिलेंगे 1100 रुपये
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये उपलब्ध कराना है. वह आम आदमी पार्टी उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, तभी उन्होंने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि माताएं और बहनें केवल आम आदमी पार्टी की रैलियों में इसलिए आती हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि आप सरकार उनकी जरूरतों का ख्याल रखती है.
इशांक के लिया किया प्रचार
सीएम मान ने आप उम्मीदवार इशांक के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने इंशाक की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक युवा उम्मीदवार हैं जो स्थानीय मुद्दों को समझते हैं. इशांक को जिताइए और वह जो भी काम मेरे पास लेकर आएंगे, मैं उसे तुरंत मंजूरी दूंगा. बता दें कि इशांक आप के होशियारपुर से सांसद राज कुमार के बेटे हैं.
कार्यक्रम में पहुंचीं महिलाएं
सीएम मान वालंटियरों को संबोधित कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा पंडाल में कुछ महिलाएं खड़ी हैं, जबकि युवा बैठे हुए हैं. इसके बाद उन्होंने महिलाओं को कुर्सी देने के लिए कहा. महिलाओं के लिए कुर्सी छोड़ दें क्योंकि इन्हें 1100 रुपये मिलने लग जाएंगे और फिर बाद में इनसे ही लेने पड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा अगला मिशन यही है. जैसे जीरो बिजली बिल स्कीम चली है, उसी तरह महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये मिलेंगे. इसके लिए पंजाब सरकार तैयारी में लगी है. बजट का इंतजाम करके इस संबंध में एलान कर देंगे.
हम जनता की सेवा करते हैं-सीएम मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि AAP सरकार और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल की साफ नीयत ही दिल्ली और पंजाब में इतनी तरक्की हुई है. इसलिए दिल्ली की तरह ही पंजाब में भी आम आदमी क्लीनिक और उत्कृष्ट विद्यालय खोले हैं. हम यहां पर लोगों की सेवा करने के लिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए गए हैं.