पंजाब में महिलाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, सरकार दे रही फ्री कोचिंग की सुविधा
पंजाब में अब लड़कियों को फ्री कोचिंग और सरकारी नौकरी मिलेगी. इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दी है. डिप्टी कमिश्नर मैडम साक्षी साहनी ने कहा कि बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत यह तीसरा बैच शुरू किया गया है. इस बैच में 90 लड़कियों को सरकारी नौकरी दी गई है.

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता के हित में हमेशा फैसले लेती है. मुख्यमंत्री भगवंत मान महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी दिशा में सीएम लड़कियों को सरकारी नौकरी दे रहे हैं.
सीएम मान ने अमृतसर के रोजगार और व्यवसाय ब्यूरो में लड़कियों को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं' के तहत सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी. इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दी है.
लड़कियों को मिलेगी सरकारी नौकरी
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ सोमवार को अमृतसर में रोजगार कारोबार ब्यूरो में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि लड़कियां आज हर सेक्टर में लड़कों से आगे निकल रही हैं. वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का. उन्होंने हर जगह अपने टेलेंट को दिखाया है. मंत्री ने कहा कि कहा कि अभी भी कुछ रूढ़िवादी लोग महिलाओं को आगे नहीं आने देते हैं. लड़कियां लड़कों से अधिक अनुशासित हैं और अपना काम बखूबी करती हैं. अमृतसर के लिए यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जिले में डिप्टी कमिश्नर भी एक महिला है और यह गर्व की बात है.
लड़कियों को मिलेगी फ्री कोचिंग
डिप्टी कमिश्नर मैडम साक्षी साहनी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत यह तीसरा बैच शुरू किया गया है. इस बैच में 90 लड़कियों को सरकारी नौकरी दी गई है. प्रतियोगिता की तैयारी भी बिल्कुल मुफ्त है. बैच में शामिल होने के लिए करीब 1050 लड़कियों ने अप्लाई किया है और 400 लड़कियों ने टेस्ट दिया था. जिसमें से 90 लड़कियों का सलेक्शन हुआ है.
करियर में निवेश के लिए पैसा दे रही सरकार
पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां अमेरिका दौरे पर हैं. वह एक कार्यक्रम में शामिल हुए और कहा कि अमेरिका में रह रहे पंजाबियों से पंजाब में निवेश करने प्रोत्साहित किया. पंजाब सरकार की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मान सरकार उद्योग विभाग सिंगर विंडो सिस्टम के जरिए निवेश से जुड़ी सर्विस दे रही है. इससे प्रदेश में उद्योग से संबंधित सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे मिल जाती हैं.