Begin typing your search...

कनाडा की सबसे बड़ी सोने की लूट का आरोपी प्रीत पनेसर कौन? भारत में छिपा, Canada कर रहा प्रत्यर्पण की मांग

कनाडा में सामने आए अब तक के सबसे बड़े गोल्ड चोरी मामले ने भारत और कनाडा के बीच कानूनी और जांच सहयोग को नई रफ्तार दे दी है. जैसे ही इस हाई-प्रोफाइल केस में भारतीय मूल के आरोपी का नाम उजागर हुआ, दोनों देशों की जांच एजेंसियां संपर्क में आ गईं. अब कनाडा सरकार ने औपचारिक रूप से भारत से इस मामले के मुख्य आरोपियों में शामिल प्रीत पनेसर के प्रत्यर्पण की मांग की है.

कनाडा की सबसे बड़ी सोने की लूट का आरोपी प्रीत पनेसर कौन? भारत में छिपा, Canada कर रहा प्रत्यर्पण की मांग
X
( Image Source:  AI: Sora, X/ @Sanatni251189 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 15 Jan 2026 1:23 PM IST

कनाडा में सामने आए अब तक के सबसे बड़े गोल्ड चोरी मामले ने भारत और कनाडा के बीच कानूनी और जांच सहयोग को नई रफ्तार दे दी है. जैसे ही इस हाई-प्रोफाइल केस में भारतीय मूल के आरोपी का नाम उजागर हुआ, दोनों देशों की जांच एजेंसियां संपर्क में आ गईं.

अब कनाडा सरकार ने औपचारिक रूप से भारत से इस मामले के मुख्य आरोपियों में शामिल प्रीत पनेसर के प्रत्यर्पण की मांग की है. आरोप है कि करीब 166 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की चोरी में उसकी अहम भूमिका रही और कनाडा चाहता है कि उस पर वहां की अदालत में मुकदमा चलाया जाए.

क्या है कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड चोरी?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह सनसनीखेज घटना साल 2023 में हुई थी और इसे कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी गोल्ड चोरी माना जा रहा है. कनाडा की पील पुलिस ने 12 जनवरी को इस केस से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक की थी. पुलिस के अनुसार इस ऑपरेशन को ‘प्रोजेक्ट 25K’ नाम दिया गया था. इस दौरान कुल 400 किलो सोना चोरी किया गया, जिसकी कीमत करीब 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 166 करोड़ रुपये आंकी गई है.

9 आरोपी, 2 अब भी फरार

इस बड़े चोरी कांड में कुल 9 लोगों की संलिप्तता सामने आई है. इनमें से 7 को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. फरार आरोपियों में एक नाम प्रीत पनेसर का है, जिसके भारत में छिपे होने की आशंका जताई गई थी. कनाडा की जांच एजेंसियों का कहना है कि प्रीत पनेसर इस पूरे नेटवर्क का बेहद अहम हिस्सा था और उसकी गिरफ्तारी के बिना मामले की पूरी परतें खुल पाना मुश्किल है.

भारत में ED की जांच, मोहाली से मिले अहम सबूत

कनाडा से मिले इनपुट के बाद भारत में भी जांच शुरू की गई. ED ने प्रीत पनेसर का ठिकाना मोहाली, चंडीगढ़ में एक किराये के मकान में ट्रेस किया. यहां से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए. जांच एजेंसियों के मुताबिक प्रीत पनेसर ने कथित तौर पर हवाला के जरिए करीब 8.5 करोड़ रुपये हासिल किए थे. इस रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया गया और बाद में इसे अपनी पत्नी प्रीती के साथ मिलकर उनके बिजनेस स्टार मेकर एंटरटेनमेंट में निवेश के तौर पर लगाया गया.

एयर कनाडा कर्मचारी होने का लगाया फायदा

कनाडा की जांच रिपोर्ट में प्रीत पनेसर की भूमिका को बेहद संवेदनशील बताया गया है. आरोप है कि वह एयर कनाडा का कर्मचारी था और उसने अपनी आधिकारिक पहुंच और जिम्मेदारियों का गलत इस्तेमाल किया. जांच एजेंसियों के अनुसार, पनेसर ने एयर कार्गो से जुड़ी प्रक्रियाओं में बदलाव कर सोने से भरे कंटेनर को बाहर निकालने में मदद की. रिपोर्ट में उसे इस पूरी साजिश का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया गया है और उसकी कस्टोडियल पूछताछ को केस के लिए जरूरी माना गया है.

कौन है प्रीत पनेसर?

भारत का प्रीत पनेसर कनाडा में एयर कनाडा का कर्मचारी था. साल 2023 में हुई इस चोरी का प्रीत मुख्य आरोपी है. जो बाद में कनाडा से भागकर मोहाली, चंडीगढ़ में रहने लगा था. जहां उसने अपना कोई बिजनेस भी शुरू किया.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख