Begin typing your search...

खुद को गोली मारने वाले पंजाब के पूर्व IPS अमर सिंह कौन, 12 पन्नों के सुसाइड नोट में करोड़ों के फ्रॉड से लेकर क्या-क्या?

पंजाब के पटियाला में पूर्व आईपीएस और रिटायर्ड आईजी अमर सिंह चहल द्वारा खुद को गोली मारने की घटना ने सनसनी फैला दी है. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती चहल के पास से 12 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जो डीजीपी के नाम लिखा गया है. नोट में कथित तौर पर 8.10 करोड़ रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड, मानसिक तनाव और दबाव का जिक्र है. अमर सिंह चहल 2015 के बेहबल कलां और कोटकपूरा फायरिंग मामलों में आरोपी रह चुके हैं, जिनमें कई बड़े राजनीतिक और पुलिस अधिकारियों के नाम सामने आए थे. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.

खुद को गोली मारने वाले पंजाब के पूर्व IPS अमर सिंह कौन, 12 पन्नों के सुसाइड नोट में करोड़ों के फ्रॉड से लेकर क्या-क्या?
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 22 Dec 2025 5:11 PM IST

Punjab IPS Amar Singh Chahal: पंजाब के पटियाला से एक सनसनीखेज और बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां पंजाब पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल (IG) अमर सिंह चहल ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. यह घटना न सिर्फ पुलिस महकमे बल्कि सियासी और प्रशासनिक गलियारों में भी हड़कंप मचाने वाली है. गंभीर हालत में उन्हें शहर के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस घटना को और भी चौंकाने वाला बनाता है वह 12 पन्नों का सुसाइड नोट, जो अमर सिंह चहल ने गोली चलाने से पहले लिखा था. यह नोट पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के नाम बताया जा रहा है, जिसमें कथित तौर पर 8.10 करोड़ रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र है. फिलहाल पुलिस इस नोट की सत्यता और उसमें लिखे तथ्यों की गहन जांच कर रही है.

सुरक्षा गार्ड की रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूर्व IG अमर सिंह चहल ने अपने आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड की रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी. गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल पटियाला के पार्क अस्पताल ले जाया गया. चहल सेवानिवृत्ति के बाद से ही पटियाला में रह रहे थे. पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) वरुण शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि “गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मदद के लिए चहल के आवास पर पहुंच गईं.”

12 पन्नों का सुसाइड नोट, ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र

पुलिस को घटनास्थल से एक 12 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जो डीजीपी पंजाब के नाम लिखा गया बताया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, नोट में 8.10 करोड़ रुपये के ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले का उल्लेख है, जिसके चलते चहल भारी मानसिक तनाव में थे. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोट की सामग्री की अभी आधिकारिक पुष्टि की जा रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नोट में आर्थिक नुकसान और मानसिक दबाव की बात कही गई है, लेकिन हर पहलू की जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा.

बेहबल कलां और कोटकपूरा फायरिंग केस से भी रहा है नाता

अमर सिंह चहल का नाम 2015 के बहुचर्चित बेहबल कलां और कोटकपूरा फायरिंग मामलों में भी शामिल रहा है. इन घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी. 24 फरवरी 2023 को पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने फरीदकोट की अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी. इस SIT का नेतृत्व तत्कालीन ADGP एलके यादव कर रहे थे.

कई बड़े नाम चार्जशीट में शामिल

चार्जशीट में कई बड़े राजनीतिक और पुलिस अधिकारियों के नाम सामने आए थे. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे और पूर्व गृह मंत्री सुखबीर सिंह बादल, पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी, IG परमराज सिंह उमरनंगल, पूर्व DIG अमर सिंह चहल, पूर्व SSP सुखमिंदर सिंह मान और SSP चरणजीत सिंह शर्मा के नाम शामिल बताए गए थे.

हालत नाजुक, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि फिलहाल अमर सिंह चहल की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट और ऑनलाइन फ्रॉड के एंगल से पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने साफ किया है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.

पूर्व आईजी अमर सिंह कौन?

अमर सिंह चहल पंजाब के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल (IG) थे और 2015 के फरीदकोट गोलीकांड मामले में आरोपी रहे. इस मामले में दो लोगों की मौत हुई थी. पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने फरवरी 2023 में इस केस की जांच पूरी कर फरीदकोट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. चार्जशीट में कई बड़े नाम शामिल थे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे और पूर्व गृह मंत्री सुखबीर सिंह बादल, साथ ही कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थे. इस चार्जशीट में चहल का नाम भी आरोपी के रूप में दर्ज था.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख