Viral Bhabhi कमल कौर की मौत का खुल गया राज! प्राइवेट पार्ट के पास मिले ये निशान
कंचन कुमारी का शव बठिंडा में संदिग्ध हालात में मिला था. तीन डॉक्टरों की टीम ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया, जिसमें मौत की वजह ‘गला दबाना’ पाई गई। पोस्टमार्टम में यह जरूर सामने आया कि मृतका की जांघों और प्राइवेट पार्ट्स के पास कुछ संदिग्ध निशान थे, लेकिन रेप की पुष्टि नहीं हो सकी.

Kamal kaur Bhabhi: पंजाब की सोशल मीडिया दुनिया में पिछले कुछ दिनों से सनसनी फैली हुई है. बठिंडा की चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर की रहस्यमयी मौत के बाद अब अमृतसर की एक और इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को जान से मारने की धमकियों ने माहौल को और डरावना बना दिया है.
कंचन की मौत: हत्या या कुछ और?
कंचन कुमारी का शव बठिंडा में संदिग्ध हालात में मिला था. तीन डॉक्टरों की टीम ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया, जिसमें मौत की वजह ‘गला दबाना’ पाई गई. पोस्टमार्टम में यह जरूर सामने आया कि मृतका की जांघों और प्राइवेट पार्ट्स के पास कुछ संदिग्ध निशान थे, लेकिन रेप की पुष्टि नहीं हो सकी. पुलिस ने कंचन के स्वैब और विसरा सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं. एसपी सिटी नरिंदर सिंह का कहना है कि जब रिपोर्ट आएगी, तभी किसी यौन शोषण की आशंका की पुष्टि हो पाएगी.
लुधियाना निवासी 27 वर्षीय कंचन कुमारी इंस्टाग्राम पर ‘क्वीन’ नाम से पॉपुलर थीं और उनके 3.83 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे. वह अपने बोल्ड और भड़काऊ वीडियो के लिए जानी जाती थीं, कई बार वह धार्मिक प्रतीकों और भाषा को लेकर विवादों में भी रहीं. पुलिस जांच में सामने आया है कि अक्टूबर 2023 में कंचन को कनाडा के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अर्श डल्ला की ओर से धमकी मिली थी कि वह अश्लील वीडियो बनाना बंद करे. पुलिस इस धमकी और हत्या के बीच संबंध की भी जांच कर रही है.
जांच में सामने आया है कि घटना के कुछ घंटों बाद ही मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों देश छोड़कर UAE भाग गया. 13 जून को पुलिस ने मोगा निवासी जसप्रीत सिंह (32) और तरनतारण निवासी निमरतजीत सिंह (21) को गिरफ्तार कर लिया है. इनके अलावा दो और आरोपी रंजीत सिंह समेत FIR में नामजद हैं, जिनकी तलाश जारी है. कंचन ने 9 जून को अपने परिवार को बताया था कि वह एक प्रमोशनल इवेंट में भाग लेने के लिए बठिंडा जा रही है, लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. पुलिस को शक है कि उसकी हत्या कहीं और की गई और शव को साक्ष्य मिटाने के लिए मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में छोड़ा गया. कार की नंबर प्लेट भी फर्जी निकली.