पंजाब में पकड़े गए ISI के दो जासूस, पुलिस ने सोशल मीडिया में किए बड़े खुलासे, अलर्ट मोड पर प्रशासन
Punjab News: पंजाब में अटारी बॉर्डर पर भी सुरक्षाबल पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के केंद्र सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं. टेंशन के माहौल के बाद पंजाब में दो जासूस पकड़े गए हैं. पंजाब में आईएसआई के जासूसों का मिलना के मामले ने प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी है, राज्य भर में अलर्ट जारी किया गया है. जाब पुलिस और सेना साथ मिलकर काम कर रही है. राष्ट्रीय हित के लिए हम रात-दिन एक कर देंगे.

Punjab News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सेना ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. देश भर में भारी संख्या में संवदेनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई है. पंजाब में अटारी बॉर्डर पर भी सुरक्षाबल पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के केंद्र सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं. टेंशन के माहौल के बाद पंजाब में दो जासूस पकड़े गए हैं.
पंजाब पुलिस ने रविवार 4 मई को एक्स पोस्ट में अहम जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के दो जासूस पकड़े गए. इन पर आईएसआई को सूचनाएं देने का आरोप है. जासूसों की पहचान पलाक शेर मसीह और सुरज मसीह के रूप में हुई है.
पुलिस ने दी जानकारी
पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर इस बारे में जानकारी दी. मामले में डीजीपी ने बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई को दो व्यक्तियों पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया है. दोनों पर अमृतसर सेना में छावनी क्षेत्रों में वायुसेना के ठिकानों की संदेवनशील जानकारी और फोटो लीक करने का आरोप है. उनका आईएसआई एजेंट से संबंध है. वह एजेंट हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू हैप्पी के जरिए से जुड़ा था. जो कि अभी अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है.
जांच में कई खुलासे
पंजाब पुलिस ने दोनों संदिग्ध के खिलाफ गोपनीयता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. अब इस मामले की आगे की जांच की जा रही है. डीजीपी ने कहा, पंजाब पुलिस और सेना साथ मिलकर काम कर रही है. राष्ट्रीय हित के लिए हम रात-दिन एक कर देंगे. हमारे सशस्त्र बलों की ओर से सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का तुरंत जवाब दिया जाएगा.
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत
22 अप्रैल को कश्मीर के पलहगाम में टूरिस्ट पर आतंकवादियों ने हमला किया. इस दौरान 26 लोगों की जान चली गई. इस हमले को लेकर लोगों में आक्रोश फैला हुआ है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए, जिसमें सिंधू जल संधि पर रोक, आयात पर रोक और पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का आदेश सहित कई फैसले शामिल हैं. ऐसे में पंजाब में आईएसआई के जासूसों का मिलना के मामले ने प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी है, राज्य भर में अलर्ट जारी किया गया है.