Begin typing your search...

24-25 फरवरी को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र! कैबिनेट मीटिंग में कई मुद्दों पर मंथन

Punjab Assembly Session: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 13 फरवरी को कैबिनेट मीटिंग बुलाई. जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि 24 और 25 फरवरी को पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया जा सकता है. इसमें एसिड अटैक पीड़ितों की पेंशन 8,000 से करके 10,000 करने पर भी विचार किया जा सकता है.

24-25 फरवरी को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र! कैबिनेट मीटिंग में कई मुद्दों पर मंथन
X
( Image Source:  ANI )

Punjab Cabinet: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता के लिए हमेशा नई फैसले और योजना शुरू करती है. प्रदेश के हित के लिए नए नियम भी बनाए जाते हैं. इसी दिशा में चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की मीटिंग हुई. सूत्रों के अनुसार, बैठक में फैसला लिया गया कि 24 और 25 फरवरी को विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब कैबिनेट मीटिंग में कैदियों की जल्द रिहाई व नई माइनिंग पॉलिसी के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. साथ ही वित्तीय सलाहकारों से जुड़ी रिपोर्ट भी पेश की जाएगी. इसके अलावा मान सरकार राजस्व बढ़ाने के बारे में भी अहम फैसला ले सकती है.

मीटिंग में हो सकते हैं ये फैसले

ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाब सरकार वित्तीय संकटों का सामना कर रही है. इसलिए मीटिंग में सरकार ब्लड रिलेशन में प्रॉपर्टी की ट्रांसफर पर दोबारा स्टांप ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव भी ला सकती है. अकाली-भाजपा सरकार जब थी, तब इस स्टैंप ड्यूटी को वापिस को खत्म कर दिया गया था. मान सरकार ढाई फीसदी स्टैंप ड्यूटी लगा सकती है. साथ ही इको सेंसटिव जोन का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है.

ब्रिज एंव रैंप पॉलिजी

बैठक में ब्रिज एंव रैंप पॉलिजी पर भी चर्चा हो सकती है. इसके तहत नहरों और ड्रेनों पर बनने वाले ब्रिजों के लिए मंजूरी लेनी पड़ेगी. साथ ही फीस भरनी होगी. साथ ही एसिड अटैक पीड़ितों की पेंशन 8,000 से करके 10,000 करने पर भी विचार किया जा सकता है. कैबिनेट में गुड गर्वेंस तो भी प्राथमिकता मिल सकती है, जिससे अप्रूवल प्रोसेस आसान बनाने, फास्ट्रेक कोर्ट जेंडर इक्वलिटी जैसे कई मुद्दे शामिल हैं.

क्यों उठे सरकार पर सवाल?

पंजाब में पहले 10 फरवरी को कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई थी, फिर से बदलकर 13 फरवरी कर दिया गया. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. कांग्रेस और बीजेपी का दावा है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी में हालात ठीक नहीं है. इसलिए सीएम मान मीटिंग नहीं बुला रहे. आखिरी मीटिंग चार महीने पहले यानी 8 अक्टूबर 2024 को हुई थी. बाद में नेता चुनाव में बिजी हो गए और बार-बार कैबिनेट मीटिंग की तारीख को टालना पड़ा. अब देखना यह होगा की सीएम मान मीटिंग में किन नए योजनाओं पर मुहर लगाते हैं.

India News
अगला लेख