Begin typing your search...

तीन साल बाद भी पूरा नहीं हुआ वादा! पंजाब में महिलाओं को नहीं मिले मंथली 1,000 रुपये

Punjab Government: आम आदमी पार्टी ने 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर हम जीत जाते हैं तो सरकार महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी. लेकिन सरकार इस वादे को पूरा नहीं कर पाई. अब पंजाब में महिलाएं इस वादे को पूरा करने के लिए राज्स सरकार से बोल रही हैं.

तीन साल बाद भी पूरा नहीं हुआ वादा! पंजाब में महिलाओं को नहीं मिले मंथली 1,000 रुपये
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 22 Oct 2025 1:52 PM IST

Punjab AAP: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है. इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत हासिल हुई. वहीं AAP से दिल्ली की जनता से किए वादे को पूरा करने में फेल हो गई. ऐसी ही स्थिति अब पंजाब में भी देखने को मिल रही है. महिलाएं 1000 रुपये महीने न मिलने पर नाराजगी जाहिर करती दिखाई दे रही हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में AAP की सरकार बने करीब 3 साल हो गए. साल 2022 में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पार्टी ने सत्ता में आने पर महिलाओं को 1000 रुपये महीना देने का एलान किया था, लेकिन सरकार यह वादा पूरा करने में विफल हो गई. अब पंजाब में विपक्षी पार्टियां और जनता इस मुद्दे पर चर्चा कर रही हैं.

पंजाब में क्यों नाराज हैं महिलाएं?

हाल ही में दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि अगर दिल्ली में आप दोबारा सरकार बनाती हैं तो वे हर महिला को 2,100 रुपये देंगे. हालांकि दिल्ली वालों ने उनकी बात पर भरोसा नहीं किया और भाजपा को जीत दिलाई. आप ने पंजाब में बहुत सी योजना जनता के लिए शुरू की, लेकिन अपने एक वादे को पूरा करने में पार्टी फेल हो गई. जिसमें महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा शामिल है. वहीं पार्टी ने पंजाब में 600 यूनिट मुफ्त बिजली देने और 50,000 नौकरियां पैदा करने में सफलता हासिल की है.

वादे पूरे करने में पार्टी फेल- जसवीर कौर

इंडिया टुडे बातचीत के दौरान फतेहगढ़ साहिब जिले की जसवीर कौर ने कहा, "नहीं, मुझे इस सरकार द्वारा वादा किए गए 1,000 रुपये प्रति माह नहीं मिले हैं. इतना ही नहीं, ऐसे कई वादे हैं जो अभी पूरे होने बाकी हैं. 2022 के चुनाव प्रचार के दौरान आप नेता हमारे घर आए और बड़ी-बड़ी बातें कीं, लेकिन प्रमुख मुद्दों पर कुछ खास नहीं किया." उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा पूरा करे, वरना हम अगले चुनावों में उन पर भरोसा नहीं करेंगे.

पटियाला में क्या है हाल?

पटियाला जिले की प्रेगम कौर ने बताया, "उन्होंने पंजाब में महिलाओं को 1,000 रुपये देने का बड़ा वादा किया था, लेकिन लगभग तीन साल हो गए हैं और हमें अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला है. अगर वे मेरे मरने के बाद भुगतान करना शुरू करते हैं तो इसका क्या फायदा है?" वहीं मोहाली में सरकारी नौकरी करने वाली एक महिला ने कहा, "महिलाओं से किया गया उनका वादा अभी भी अधूरा है. इसके अलावा सरकार को और भी बहुत कुछ करना है. अगर वे 1,000 रुपए नहीं देना चाहते तो भी उन्हें सार्वजनिक सुविधाओं पर काम करना चाहिए. सरकारी अस्पतालों के टॉयलेट भी गंदे हैं."

सरकार का बयान

महिला के बयान पर सरकार की ओर से जवाब दिया गया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को दिल्ली में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हम जल्द ही इस वादे को पूरा करेंगे. यह हमारी गारंटी थी और हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारी सभी गारंटियां पूरी हों." बता दें कि पंजाब सरकार पर अक्सर आर्थिक संकट का सामना करने और उधारी बढ़ाने का आरोप लगता रहता है. कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने कहा, "वे 101 बहाने बनाएंगे और महिलाओं को बाहर कर देंगे और अब कुछ महिलाओं को टोकन मनी देंगे और दावा करेंगे कि उन्होंने वादा पूरा कर दिया है."

India News
अगला लेख