सैयां भये कोतवाल! रेड लाइट पर रील बनाने के चक्कर में महिला ने लगवा दिया जाम, सस्पेंड हुआ पुलिसवाला पति
हालांकि जब यह वायरल वीडियो हेड कांस्टेबल तक पहुंचा तो उन्होंने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से महिला का पता लगाने की कोशिश की.

महिला को सड़क पर रील बनाना इतना भारी पड़ा कि उसके पति को नौकरी से निलंबित कर दिया। मामला बीते 20 मार्च का है जब एक सीनियर पुलिस कांस्टेबल की पत्नी सड़क पर रील बना रही थी और उसकी ननद वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी. लेकिन महिला के रील बनाने से यातायात बाधित हुआ और विवाद खड़ा हो गया.
दरअसल ज्योति ने सेक्टर 32 में एक मंदिर में दर्शन करने के बाद अपनी भाभी पूजा की मदद से डांस रील फिल्माया था. वायरल हुए वीडियो में ज्योति एक फेमस हरियाणवी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं, उन्हें इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि उनकी वजह से ट्रैफिक जाम लग रहा है.
पति हुआ सस्पेंड
हालांकि जब यह वायरल वीडियो हेड कांस्टेबल तक पहुंचा तो उन्होंने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से महिला का पता लगाने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने ज्योति और पूजा को हिरासत में लिया. हालांकि दोनों महिलाओं को तो जमानत मिल गई लेकिन खामियाजा रील बनाने वाली महिला के पति को भुगतना पड़ा. सीनियर कांस्टेबल अजय कुंडू ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी की रील पोस्ट की थी जिसकी वजह से इसे सस्पेंड कर दिया.
क्या बोले यूजर्स
वहीं अब पत्नी का रील बनाना और पति का सस्पेंड होना कुछ ऑनलाइन यूजर्स को जमा नहीं. यूजर्स के मुताबिक महिला ने बड़ी गलती की इसलिए वह सजा के लायक है लेकिन उसके पति को किस बात की सजा दी गई है. एक यूजर का कहां है कि इन सभी बातों की जांच कुछ ही दिनों में हो जाती है. सीसीटीवी फुटेज खंगालना और कांस्टेबल को उसकी पत्नी की हरकत के लिए सस्पेंड करना. लेकिन जब कोई आम आदमी गंभीर अपराध के लिए पुलिस के पास जाता है, तो उसकी कोई सुनवाई नहीं होती.'