Begin typing your search...

टूरिस्ट को नहीं है तमीज! दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लोगों पर फूटा मनाली की महिला का गुस्सा

यह कहना गलत नहीं होगा कि अब टूरिस्ट पहाड़ों को गंदा करते हैं. खासतौर पर हिमाचल और उत्तराखंड में यह ज्यादा हो रहा है. बात केवल गंदगी तक ही नहीं रुकी, सैलानी लोकल लोगों के प्रति बिल्कुल भी सेंसेटिव नहीं है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मनाली की रहने वाली महिला दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लोगों पर गुस्सा कर रही हैं.

टूरिस्ट को नहीं है तमीज! दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लोगों पर फूटा मनाली की महिला का गुस्सा
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Oct 2025 5:58 PM IST

हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस राज्य के कुल्लू, शिमला और मनाली जैसे शहरों में टूरिस्ट की जमकर भीड़ रहती है. साथ ही, कैसे सैलानियों की यह भीड़ लोकल लोगों के लिए परेशानियां बन जाती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चंडीगढ़ में रहने वाली एक हिमाचली महिला ने बताया कि क्यों वहां के लोग पंजाबी हरियाणवी और दिल्ली के लोगों को क्यों पसंद नहीं करते हैं?

एक लोकल चैनल के साथ इंटरव्यू में महिला ने बताया कि कैसे दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लोग यहां आकर गैर जिम्मेदारना हरकते करते हैं. यही नहीं, वह यहां के स्थानीय लोगों को भी परेशान करते हैं. इसके अलावा, पहाड़ों पर लापरवाही पर गाड़ी चलाते हैं.

फुल स्पीड में चलाते हैं गाड़ी

चंडीगढ में रहने वाली लड़की ने कहा मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए, लेकिन पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से आने वाले लोग बहुत परेशान करने वाले होते हैं. वह पहाड़ों पर बहुत पॉल्यूशन करते हैं और फुल स्पीड में गाड़ी चलाते हैं. अगर आप उन्हें कुछ समझाते हैं, तो वे गुस्सा हो जाते हैं.

इस वीडियो में मनाली के पास रहने वाली महिला ने बताया कि पहाड़ी सड़के बेहद खतरनाक होती है. बाहर से आए हुए लोगों को नहीं पता होता है कि पहाड़ों पर गाड़ी कैसे चलानी है. वह अपना जीटी रोड समझ के उड़ा के लेके जाते हैं. सड़कों पर जानवर रहते हैं. ऐसे में लापरवाही के कारण वह मर जाते हैं.

हॉर्न बजाकर करते हैं परेशान

इस वीडियो में महिला ने यह भी बताया कि कैसे टूरिस्ट बुलेट पर साइलेंसर लगाकर लोकल लोगों को परेशान करते हैं. मैं जानती हूं कि वह यहां मौज-मस्ती करने आते हैं, लेकिन उन्हें लोगों और यहां के कल्चर के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए.

जनता ने किया सपोर्ट

यह वीडियो सोशल मीडियापर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देश सोशल मीडिया पर जनता महिला को सपोर्ट कर रही है. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- वह सही है. वहीं, दूसरे ने कमेंट कर कहा, उत्तराखंड भी कुछ बाहरी एंटी-सोशल एलिमेंट्स के कारण परेशान है. एक और ने कहा, "मैं उनकी कही हर बात से पूरी तरह सहमत हूं. ऐसी एक भी बात नहीं है जिससे मैं असहमत हूं. अगर आप हिमाचल की संस्कृति का सम्मान नहीं करना चाहते, तो कम से कम आप पहाड़ों का सम्मान तो कर ही सकते हैं!

अगला लेख