पंजाब में Pakistan का ड्रोन नेटवर्क बेनकाब, 126 आतंकी गिरफ्तार; DGP बोले- ISI, नशा तस्करों और गैंगस्टरों का बना ‘घातक गठजोड़
पंजाब के DGP (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने बताया कि पाकिस्तान और ISI की ओर से ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशे की तस्करी बढ़ी है और नार्को-स्मगलर्स का विदेश बैठे आतंकियों व गैंगस्टरों से गठजोड़ गंभीर चुनौती बन चुका है. पंजाब पुलिस और BSF की दोहरी सुरक्षा परत के तहत सरकार ने सीमा पर 636 लोकेशनों पर कैमरे लगाने के लिए ₹40 करोड़ जारी किए हैं और एंटी-ड्रोन सिस्टम भी स्थापित किए जा रहे हैं. इस साल अब तक 16 आतंकवादी मॉड्यूल ध्वस्त किए गए, 126 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया और AK-47, MP-9, RDX, टिफिन बम व हैंड ग्रेनेड सहित बड़ी मात्रा में हथियार-भीषण सामग्री बरामद की गई है.
Punjab Pakistan ISI Terror Modules, Drone Smuggling,: पंजाब में सक्रिय आतंकवादी मॉड्यूल और सीमा पार से हो रही तस्करी पर राज्य पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है. पंजाब DGP (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और ISI लगातार पंजाब एवं देश में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. पहले जहां ड्रोन के जरिए मुख्य रूप से नशा तस्करी होती थी, वहीं अब इसका तरीका बदल गया है और नार्को-टेरर नेटवर्क का आतंकियों व विदेशों में बैठे गैंगस्टरों से गठजोड़ एक गंभीर चुनौती बन चुका है.
DGP अर्पित शुक्ला ने बताया कि अब पाकिस्तान की ओर से न केवल नशा बल्कि हथियार भी ड्रोन के माध्यम से भारत में भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है और हमारे पड़ोस में एक दुश्मन देश है. पाकिस्तान और उसकी ISI की लगातार कोशिश रहती है कि पंजाब और भारत में हालात बिगाड़े जाएं.
डीजीपी ने बताया कि पहले ड्रोन से नशा आता था, अब हमारे नार्को-स्मगलर्स का विदेश बैठे आतंकियों-गैंगस्टरों से हाथ मिलना शुरू हो गया है, और अब हथियार भी भेजे जा रहे हैं.”
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सीमा सुरक्षा के लिए दोहरी परत
डीजीपी ने बताया कि BSF पहली लाइन ऑफ डिफेंस है, जबकि पंजाब पुलिस दूसरी लाइन के रूप में सीमा सुरक्षा को मजबूत कर रही है. राज्य सरकार ने सुरक्षा ढांचे को बेहतर बनाने के लिए 636 लोकेशनों पर हाई-टेक कैमरे लगाने के लिए ₹40 करोड़ की निधि दी है, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, पुलिस की मोबिलिटी बढ़ाई गई है, एंटी-ड्रोन सिस्टम BSF के साथ मिलकर इंस्टॉल किए जा रहे हैं, 16 आतंकवादी मॉड्यूल ध्वस्त किए गए हैं और 126 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.
पंजाब बॉर्डर पर 16 बड़े आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त
डीजीपी शुक्ला ने बताया कि इस साल पंजाब बॉर्डर पर 16 बड़े आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त किए गए हैं. अब तक 126 आतंकियों की गिरफ्तारी की गई है. AK-47 और MP-9 जैसी आधुनिक राइफलें बरामद की गई हैं. वहीं, 180 से अधिक रिवॉल्वर-पिस्टल जब्त किए गए हैं. RDX, टिफिन बम, डेटोनेटर, हैंड ग्रेनेड जैसी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि यह सफलता BSF, केंद्रीय एजेंसियों, राज्य खुफिया तंत्र और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के साथ समन्वय का परिणाम है. पुलिस का सक्सेस रेट 90% से अधिक है और लगभग हर केस में साजिश का खुलासा किया गया है.
RSS नेता के बेटे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी ढेर
DGP ने बताया कि फ़िरोजपुर में RSS नेता के बेटे की हत्या के मामले में भी तेज कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. बाकी सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.





