Begin typing your search...

पंजाब में बीजेपी को जीत के लिए करना होगा ये काम, पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर ने राहुल गांधी को लेकर क्या किया खुलासा?

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया है कि पंजाब में बीजेपी अकेले दम पर सत्ता हासिल नहीं कर सकती. उन्होंने जीत का फॉर्मूला बताया है, जिसके लिए वह खुद भी पूरी तरह से तैयार हैं.

पंजाब में बीजेपी को जीत के लिए करना होगा ये काम, पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर ने राहुल गांधी को लेकर क्या किया खुलासा?
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 1 Dec 2025 1:39 PM IST

पंजाब की राजनीति में हाल ही में एक बार फिर हलचल मची है. जहां अब 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा अकेले दम पर सत्ता हासिल नहीं कर सकती है और और इसके लिए उन्हें अकाली दल के साथ गठबंधन करना होगा.

साथ ही कैप्टन ने 2018 की एक घटना का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के बारे में बताया. कैसे उनके दबाव के चलते एक मंत्री को पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

पंजाब में बीजेपी की जीत का बताया फॉर्मूला

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राजनीतिक तर्क देते हुए समझाया कि पंजाब की सामाजिक और चुनावी परिस्थितियां भाजपा के लिए अकेले दम पर फायदेमंद नहीं हैं. उनका कहना है कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में भाजपा का आधार कमजोर है, जबकि अकाली दल की पकड़ मजबूत है. ऐसे में दोनों दल एक-दूसरे के सहयोग के बिना सरकार बनाने में सफल नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केवल चुनावी जरूरत नहीं, बल्कि रणनीतिक मजबूरी भी है. 2027 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए कैप्टन ने रणनीतिक संदेश देते हुए कहा कि यदि यह गठबंधन नहीं हुआ, तो पंजाब में भाजपा 2032 तक भी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं रहेगी.

राहुल गांधी और 2018 की घटना

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2018 के एक मामले की सच्चाई बताई, जहां उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उस समय कांग्रेस के राहुल गांधी ने उन्हें अखबार में छपी एक न्यूज दिखाई थी, जिसमें जिसमें एक मंत्री के खिलाफ गलतआरोप लगाए गए थे. अमरिंदर ने कहा कि ये आरोप झूठे थे, फिर भी राहुल गांधी ने उनकी बात को नजरअंदाज कर मंत्री को पद से हटाने का दबाव बनाया. इतना ही नहीं, अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि अगर उन्होंने मंत्री को बर्खास्त नहीं किया, तो वह ट्विट कर देंगे. ऐसे में उन्होंने उस मंत्री को पूरी बात बताई और महज पांच मिनट के भीतर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना का इशारा राणा गुरजीत सिंह की ओर था, जिन्होंने 2018 में अपने पद से त्यागपत्र दिया था.

2027 के चुनाव के लिए तैयार हैं कैप्टन

अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि वे राजनीति से दूर नहीं हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं. उनका लक्ष्य पंजाब में भाजपा को मजबूत करना और राज्य में गठबंधन के जरिए सत्ता हासिल करना है. इसके लिए उन्होंने सीनियर नेताओं के साथ रणनीतिक बैठकें करने और चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देने की योजना बनाई है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह का यह संदेश साफ है कि पंजाब में सत्ता हासिल करने के लिए केवल भाजपा का दम नहीं, बल्कि सही राजनीतिक साझेदारी और रणनीति जरूरी है. उनके अनुभव और सक्रिय नेतृत्व के चलते 2027 के चुनाव में भाजपा और अकाली दल के बीच संभावित गठबंधन राजनीति के नक्शे को फिर से बदल सकता है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख