दोबारा फिनलैंड जाएंगे पंजाब के टीचर्स! मान सरकार ने फॉरेन यूनिवर्सिटी के साथ साइन किया MoU
पंजाब सरकार फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू के साथ एक MoU साइन किया है. इसके तहत प्रदेश के 72 प्राइमरी टीचर्स फिनलैंड भेजा जाएगा. वहां पर उन्हें एडवांस एजुकेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. एक सप्ताह टीम पंजाब में और दो सप्ताह फिनलैंड में प्रशिक्षण देगी. यूनिवर्सिटी की टीम अभी पंजाब आई हुई है और स्कूलों का दौरा कर रही है.

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश में हर बच्चे को शिक्षित करने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है. स्कूल-कॉलेजों में अच्छी फेसिलिटी देने के लिए स्कीम लॉन्च की जा रही हैं. वहीं टीचर्स को पढ़ाने की नई तकनीक सीखने के लिए फॉरेन से स्पेशल ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जा रही है. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान फिर से प्राइमरी टीचर्स को फिनलैंड भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार मार्च 2025 में प्राइमरी स्कूल टीचर्स के दूसरे बैच को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने वाली है. जिसके लिए राज्य शिक्षा विभाग ने अपनी तैयार कर ली है. इसलिए मान सरकार ने तुर्कू यूनिवर्सिटी के साथ एक MoU साइन किया है. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने की.
टीचर्स को मिलेगी ट्रेनिंग
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एसएएस नगर के फेज में 11 स्कूल एमिनेंस के दौरे पर इसका एलान किया. फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू के एक्सपर्ट की एक टीम पंजाब आई थी. मंत्री ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए दूसरे बैच में 72 प्राइमरी टीचर्स फिनलैंड जाएंगे. इसलिए पंजाब सरकार ने MoU पर साइन किए हैं. इसके तहत 3 हफ्ते की ट्रेनिंग प्रोग्राम में एक सप्ताह पंजाब और उसके बाद दो सप्ताह फिनलैंड में टीचर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी.
क्या है उद्देश्य?
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस ट्रेनिंग से बच्चों को नए तरीके से पढ़ाया जाएगा. इससे उनके ज्ञान में वृद्धि होगी. बच्चे पहले से ज्यादा इंटेलिजेंट होंगे. इस ट्रेनिंग से शिक्षकों को टीचर्स को इफेक्टिव प्राइमरी स्कूल टीचिंग टेक्नीक से लैस करना है. इस पहल से शिक्षक को वैल्युएबल स्किल और मेथड प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इससे क्लास में छात्रों का भी रिजल्ट अच्छा होगा.
टीचर्स के लिए हुआ कार्यक्रम
हाल ही में तुर्कू यूनिवर्सिटी टीम पंजाब पहुंची. मंगलवार को शिक्षा विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के 296 प्राइमरी टीचरों ने हिस्सा लिया. टीम को सभी स्कूलों का दौरा करवाया जा रहा है. जिससे टीचर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कर सके. यह कार्यक्रम प्राइमरी विद्यालय के टीचर्स को ऐसी तकनीकों को अपनाने में मदद करेगा, जो विद्यार्थियों के लिए सीखने की प्रक्रिया को रोमांचक बनाएगी.