Begin typing your search...

दबोचे गए लॉरेंस गैंग के 3 गुर्गे, पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता, अवैध हथियारों बरामद

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग खूब चर्चाओं में है. गैंग के 3 गुर्गे को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं. आरोपी मोगा में जबरन वसूली के लिए एक कारोबारी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे.

दबोचे गए लॉरेंस गैंग के 3 गुर्गे, पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता, अवैध हथियारों बरामद
X
Lawrence Gang and Bambiha Gang
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 21 Oct 2024 4:38 PM IST

Punjab Police: पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. मोगा पुलिस ने अपेन सिक्रेट ऑपरेशन के जरिए 2 कुख्यात गैंग लॉरेंस गैंग और बंबीहा गैंग के कुल 4 सहयोगियों को अरेस्ट किया है. ये जानकारी मोगा पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. पुलिस ने बताया कि इन गैंग के लोगों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं. आरोपी मोगा में 3-4 लोगों से फिरौती भी मांग चुके हैं. ये कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.

डीजीपी पंजाब पुलिस ने बताया कि मोगा पुलिस बंबीहा गैंग से जुड़े विदेशी लकी पटियाल के एक सहयोगी को 3 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े मनप्रीत सिंह उर्फ मनी भिंडर के 3 सहयोगियों को 3 अवैध हथियारों की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया. 6 अवैध हथियारों की बरामदगी के साथ 2 गैंग के कुल 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया.

मोगा में जबरन वसूली की हो रही थी प्लानिंग

पुलिस ने जानकारी दी है कि ये आरोपी मोगा में जबरन वसूली के लिए व्यवसायी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनके आगे-पीछे के लिंकेज की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए संगठित आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश में लगा है.

दोनों गैंग एक दूसरे के हैं कट्टर दुश्मन

आपको बता दें कि लॉरेंस गैंग और बंबीहा गैंग एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं. दोनों एक दूसरे को लेकर देखना तक नहीं चाहते हैं. इसका कारण ये है कि लॉरेंस लकी पटियाला को मिड्डूखेड़ा की हत्या का जिम्मेदार मानता था. उसने लकी पटियाला से बदला लेने की बात भी इंटरव्यू में कही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग इन दिनों लगातार चर्चाओं में बना हुआ है, क्योंकि मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी इसी गैंग ने ली है.

अगला लेख