हेल्थ फैसिलिटी में टॉप पर पंजाब, क्लीनिकों में हो रहा मुफ्त इलाज, CM मान का लक्ष्य बेहतर स्वास्थ्य
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 842 आम आदमी क्लिनिक खोले हैं. इससे प्रदेश की जनता तो काफी लाभ हुआ है. वो बीमारी के इलाज के लिए क्लीनिक पहुंच रहे हैं. अब तक लाखों लोग इन आम आदमी क्लीनिक में अपना इलाज करवा चुके हैं. सरकार का फोकस है कि पंजाब के हर हिस्से में आम आदमी क्लीनिक के जरिए लोगों का मुफ्त में इलाज करना है.

Punjab News: पंजाब की स्वास्थ्य सेवाओं की आज हर ओर तारीफ हो रही है. पंजाब सरकार प्रदेश की जनता के लिए नई-नई स्वास्थय योजना को लॉन्च कर रही है. अब हेल्थ फैसिलिटी के मामले में पंजाब नंबर वन पर आ गया है.
राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है कि पंजाब में हेल्थ फैसिलिटी बाकी राज्यों से बेहतर है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है.
पंजाब में खोले 842 क्लिनिक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 842 आम आदमी क्लिनिक खोले हैं. इससे प्रदेश की जनता तो काफी लाभ हुआ है. वो बीमारी के इलाज के लिए क्लीनिक पहुंच रहे हैं. अब तक लाखों लोग इन आम आदमी क्लीनिक में अपना इलाज करवा चुके हैं.
2 करोड़ लोगों का मुफ्त इलाज
मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से खोले गए आम आदमी क्लीनिक में दो करोड़ से अधिक लोग फ्री ट्रीटमेंट ले चुके हैं. यहां लोगों से एक भी पैसा लिए बिना दवाइयां दी जाती हैं. सरकार का फोकस है कि पंजाब के हर हिस्से में आम आदमी क्लीनिक के जरिए लोगों का मुफ्त में इलाज करना है.
मरीजों की जांच
आम आदमी क्लीनिक में इलाज के लिए दूर-दूर से मरीज आते हैं. मरीजों की पहली जांच में पहले चरण में ही बीमारियों का पता लगा लिया जाता है. इससे समय रहते ही इलाज करना संभव हो जाता है. पंजाब में AAP की आने के बाद पिछले दो सालों में 2 करोड़ से अधिक लोगों ने आम आदमी क्लीनिक में इलाज करवाया है.
बुजु्र्गों का हो रहा इलाज
जानकारी के अनुसार आम आदमी क्लीनिक में पहली बार 14.6 फीसदी बुजुर्गों नहीं जानते थे कि वह हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे जबकि 17 फीसदी लोगों को पहली बार पता चला कि उन्हें सांस संबंधी बीमारी है.
भ्रम फैलाने वालों पर एक्शन
पंजाब सरकार किसी भी तरह की गतिविधियों में गड़बड़ी के मामले पर किसी को भी नहीं छोड़ती है. हाल में सीएम मान ने प्राइवेट हॉस्पिटल में पैसे बकाया होने के कारण आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं कर रहे लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग ने 3 स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान योजना के पैनल से बाहर कर दिया है. साथ ही 18 केंद्रों को योजना से सस्पेंड भी किया है. इसके अलावा 2.80 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है.