Begin typing your search...

पंजाब में 'Love Marriage' पर लगा बैन! लुधियाना और बठिंडा के बाद यहां लिया फैसला, जानें वजह

Love Marriage Ban In Punjab: पंजाब के गांव सिरसड़ी और अनोखपुरा की पंचायत बैठक हुई. पंचायतों ने गांव में युवाओं के प्रेम विवाह करने पर उनका बहिष्कार करने का फैसला लिया है. सिरसड़ी की सरपंच ज्ञान कौर और अनोखपुरा के सरपंच बलजीत सिंह ने यह प्रस्ताव पास किया.

पंजाब में Love Marriage पर लगा बैन! लुधियाना और बठिंडा के बाद यहां लिया फैसला, जानें वजह
X
( Image Source:  canava )

Love Marriage Ban In Punjab: आज के समय में लव मैरिज करना आम बात हो गई है. शहर हो या गांव हर जगह लड़के और लड़कियां अपनी पसंद से शादी कर रहे हैं. इस बीच पंजाब में प्रेम विवाह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दरअसल लुधियाना और बठिंडा में पहले ही लोग लव मैरिज (Love Marriage) के खिलाफ थे अब दो और गांव से ऐसा मामला सामने आया है.

कोटकपूरा के दो गांवों की पंचायतों ने गांव में युवाओं के प्रेम विवाह करने पर उनका बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं गांव में बिना आधार कार्ड वाले बाहरी लोगों के रहने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

लव मैरिज के खिलाफ ग्रामीण

शनिवार (26 जुलाई) को गांव सिरसड़ी और अनोखपुरा की पंचायत बैठक हुई. इसमें तीन अहम प्रस्ताव पास किए गए, जिसके बाद गांव में रहने के नियम बदल जाएंगे. सभी को उसका पालन करना होगा. पहले प्रस्ताव में कहा गया कि अगर गांव में लड़का-लड़की अपनी मर्जी से शादी करते हैं तो उनका बहिष्कार किया जाएगा.

दूसरे प्रस्ताव के मुताबिक, जिन व्यक्तियों के पास आधार या वोटर कार्ड नहीं है, उन्हें गांव में रहने की अनुमति नहीं होगी. तीसरे प्रस्ताव में नशे पर रोक लगाने का फैसला लिया गया, जिसके तहत अगर गांव में किसी ने नशा करने या शराब बेचने वालों का समर्थन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अपनी मर्जी से पंचायत ने लिया फैसला

जानकारी के अनुसार, तीनों प्रस्ताव को लागू करने से पहले पंचायत ने ग्रामीणों की राय नहीं ली. सिरसड़ी की सरपंच ज्ञान कौर और अनोखपुरा के सरपंच बलजीत सिंह ने यह प्रस्ताव पास किया. सरपंच ज्ञान ने कहा कि पंचायतों ने पंजाब सरकार और सिविल व पुलिस प्रशासन से इस प्रस्ताव को पूरे राज्यभर में लागू करने की मांग की है. पंजाब विधानसभा में भी इस मुद्दे पर विचार रखने की अपील की. क्योंकि पंजाब में ऑनर किलिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

क्या है ऑनर किलिंग?

ऑनर किलिंग यानी इज्जत के नाम पर हत्या एक ऐसी सामाजिक बुराई है, जिसमें परिवार या समुदाय के लोग अपनी तथाकथित प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपने ही बेटे, बेटी या रिश्तेदार की जान ले लेते हैं. यह अपराध तब होता है जब किसी प्यार करने वाले कपल की लव मैरिज होती है.

पंजाब में ऑनर किलिंग के मामलों में इजाफा चिंताजनक है. यहां तेजी से बदलती सोच, युवाओं की स्वतंत्रता, सोशल मीडिया का प्रभाव और परिवारों की पारंपरिक मानसिकता के बीच टकराव बढ़ रहा है. अक्सर देखा गया है कि जब युवा अपनी मर्जी से शादी करते हैं या जाति-बिरादरी के बाहर संबंध बनाते हैं, तो परिवार और समाज इसे अपमान मानते हैं. इसके बाद 'इज्जत बचाने' के नाम पर हत्या जैसे घिनौने कदम उठाए जाते हैं.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख