Begin typing your search...

मान सरकार देती है तीर्थ यात्रियों को खास मौका, बस एक फॉर्म और मिल रही है ये सुविधाएं

पंजाब सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ के तहत प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फ्री में यात्रा करने का अवसर मिलता है. इसके तहत अमृतसर, जालंधर, गुरद्वारे, श्री पटना साहिब समेत अन्य स्थानों पर यात्रा कराई जाती है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवंबर 2023 में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की थी.

मान सरकार देती है तीर्थ यात्रियों को खास मौका, बस एक फॉर्म और मिल रही है ये सुविधाएं
X
Credit- social media
निशा श्रीवास्तव
By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 8 Oct 2024 1:33 PM

CM Pilgrimage Scheme: भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ वक्त निकालना कर घूमना हर किसी को पंसद होता है. यात्रा करने से ऑफिस के स्ट्रेस और जीवन की समस्याओं से कुछ पल के लिए सुकून मिल जाता है. पंजाब की भगवंत मान सरकार भी अपने नागरिकों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराती है.

पंजाब सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ के तहत प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फ्री में यात्रा करने का अवसर मिलता है. इसके तहत अमृतसर, जालंधर, गुरद्वारे, श्री पटना साहिब समेत अन्य स्थानों पर यात्रा कराई जाती है.

मुफ्त में तीर्थ यात्रा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवंबर 2023 में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत लोगों को रेल गाड़ी की मदद से श्री हुजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, अजमेर शऱीफ और अन्य स्थानों पर यात्रा कराएंगे. सीएम मान ने बताया था कि बसों के द्वारा यात्रियों को अमृतसर साहिब, श्री आनन्दपुर साहिब और श्री दमदमा साहिब, वैष्णवों देवी, सालासर धाम और अन्य स्थानों पर ले जाया जाएगा.

ऐसे उठाएंगे यात्रा का लाभ

पंजाब सरकार की इस यात्रा का लाभ उठाने के लिए आपको बस एक फॉर्म भरने की जरूरत होती है. इसके लिए आपको मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से फॉर्म भर सकते हैं. सिर्फ एक पेज का फॉर्म भरने की जरूरत होती है. इस फार्म में यात्री से जुड़ी आवश्यक डिटेल पूछी जाती है. जैसे- नाम, आधार नंबर, आईडी कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि.

पहली यात्रा कब हुई रवाना

पंजाब ने यात्रा की पहल पिछले साल नवंबर में की थी. उस दौरान श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पहली यात्रा को सीएम मान ने हरी झंडी दिखाई. अमृतसर से 300 श्रद्धालु, जांलधर से 220 और धूरी से 500 श्रद्धालुओं को रेल गाड़ी से रवाना किया गया था. रोजाना हर बस में 43 सात्री सवार हुए और इमरजेंसी के लिए डॉक्टरों, वॉलिंटियर्स की टीम की व्यवस्था भी की जाती है.

योजना का मकसद

सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस योजना की मदद से धार्मिक मतभेद दूर होंगे. यह गुरु साहिब की शिक्षाओं और फलसफे के अनुसार है. जिन्होंने भाई-चारा, आपसी अमन देखा है. इससे सभी वर्गों के लोग एक साथ आते हैं और यात्रा का आनंद उठाते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने तीर्थ यात्रा योजना को शुरू किया था.

अगला लेख