Begin typing your search...

पंजाब में जीवन बीमा कवरेज पर मान सरकार का प्लान, कर्मचारियों को मिलेगी ये सौगात

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 6 नवंबर को पंजाब एड्स कंट्रोल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मीटिंग की. उन्होंने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि अलग-अलग बैंकों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद सोसायटी के कर्मचारियों को जीवन बीमा कवरेज मुहैया करवाया जाएगा.

पंजाब में जीवन बीमा कवरेज पर मान सरकार का प्लान, कर्मचारियों को मिलेगी ये सौगात
X
( Image Source:  Credit- @AAPPunjab )

Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जनता की भलाई के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य को ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है. मंगलवार को पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने एक अहम बैठक की.

मान सरकार में वित्त मंत्री ने 6 नवंबर को पंजाब एड्स कंट्रोल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मीटिंग की. उन्होंने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि अलग-अलग बैंकों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद सोसायटी के कर्मचारियों को जीवन बीमा कवरेज मुहैया करवाया जाएगा.

हरपाल सिंह चीमा ने की बैठक

हरपाल सिंह चीमा ने बैठक के दौरान एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा की गई सेवाओं की सराहना की और प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी अन्य मांगों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री का धन्यवाद किया और राज्य में एचआईवी के प्रसार को कंट्रोल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. साथ ही सरकार की ओर से पेश किए गए किसी भी प्रोग्राम को समर्पित भावना के साथ पूरा करने के लिए संकल्प लिया.

यूनियन ने उठाए ये मुद्दे

बैठक के दौरान यूनियन ने कई मुद्दें उठाए. मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों के कल्याण को सुनिश्चित करने पर फोकस करेगी. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली राज्य सरकारों के कार्यकाल के दौरान कोर्ट के मामलों में फंसने से बच रही है. चीमा ने आगे बताया कि कर्मचारी संगठनों के साथ पंजाब कैबिनेट उप-समितियों की बातचीत प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों की चिंता को दूर करने की दिशा में कदम उठाएगी.

पहले भी हुई बैठक

इससे पहले में पंजाब राज्य कर्मचारी दल ने नेताओं के साथ बैठक की थी. वित्त मंत्री ने अधिकारियों को वर्कर्स और पेंशनरों से जुड़ी कुछ मागों के वित्तीय प्रभावों का आकलन करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सीएम मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि वित्तीय संकटों के बाद भी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है. इसके अलावा मान सरकार ने मीड-डे मील कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का भी फैसला किया था.

अगला लेख