Begin typing your search...

पंजाब में महिलाओं के हेल्थ चेक-अप के लिए लगाए जाएंगे कैंप, कैंसर की होगी स्क्रीनिंग

मान सरकार सेहत, स्वच्छता और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कैंप की शुरुआत करने जा रही है. इस कदम से महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए तैयार की गई अलग-अलग योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिए उन्हें सशक्त करने की सिफारिश की व्यापक रणनीति का हिस्सा है.

पंजाब में महिलाओं के हेल्थ चेक-अप के लिए लगाए जाएंगे कैंप, कैंसर की होगी स्क्रीनिंग
X
( Image Source:  @BhagwantMann, canva )

Punjab News: पंजाब सरकार महिलाओं के लिए लगातार अहम फैसले ले रही है. उनकी सेहत और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है. अब मान सरकार सेहत, स्वच्छता और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कैंप की शुरुआत करने जा रही है.

मान सरकार की ओर से 2 दिसंबर को मलोट, जिला श्री मुक्तसर साहिब से कैंप की शुरुआत की जाएगी. इस बारे में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया.

हेल्थ कैंप की आयोजन

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मान सरकार की तरफ से इंटरनेशनल दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को फरीदकोट में राज्य स्तरीय समागम किया जाएगा और इस मौके पर दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण के लिए काम करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा. मंत्री कौर ने कहा कि इन कैंपों का मकसद महिलाओं की जरूरत स्वास्थ्य जांच कराना और अलग-अलग स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है. इस कदम से महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए तैयार की गई अलग-अलग योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिए उन्हें सशक्त करने की सिफारिश की व्यापक रणनीति का हिस्सा है.

हेल्पलाइन जारी करेगी सरकार

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कैंपों में जिला अस्पतालों की एक्सपर्ट टीम फ्री में महिलाओं का हेल्थ चेकअप करेगी. इस दौरान ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, रक्तचाप, शुगर टेस्ट और एनीमिया की जांच की जाएगी. साथ ही महिलाओं को फ्री में दवाइयां भी दी जाएंगी. बता दें कि कैंपों में महिलाओं को गर्भनिरोधक उपाय, परिवार नियोजन, मूत्र संक्रमण, माहवारी स्वच्छता और किशोरावस्था स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा. पंजाब सरकार इन योजनाओं के लिए 181 महिला हेल्पलाइन और पेंशन योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे.

इतने दिन लगेगा कैंप

मंत्री ने बताया कि प्रदेश भर में जिला स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनकी शुरुआत 2 दिसंबर से होगी. 4 दिसंबर को अमृतसर, 4 दिसंबर को बरनाला, 9 दिसंबर को बठिंडा और 10 दिसंबर को फरीदकोट समेत अन्य जिलों में 18 जनवरी तक कैंप लगाए जाएंगे. 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर फरीदकोट में आयोजित समारोह में कुल 9 व्यक्तियों और 4 संस्थाओं को चार में श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा.

अगला लेख