पंजाब की मान सरकार पशुओं के लिए चला रही टीका अभियान, 65 लाख से अधिक वैक्सीन कराई गई उपलब्ध
पंजाब सरकार राज्य के विकास के साथ-साथ पशुओं का भी बेहतरीन ख्याल रख रही है. इसी क्रम में सरकार की ओर से पशुओं में होने वाली FMD बीमारी पर रोक लगाने के लिए अहम कदम उठाया गया है. इसी संबंध में 21 अक्टूबर को वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत होने वाली है. जिसे नवंबर के अंत तक पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

चंडीगढ़ः पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आम आदमी सरकार ने पशुओं में FMD बीमारी जो अक्सर पैरों और चेहरे में होने वाली बीमारी की श्रेणी में आती है. इससे बचाव के लिए अहम कदम उठाया है. इस बीमरी से बचने के लिए सरकार ने राज्य में 21 अक्टूबर को पशुओं के टीकाकरण अभियान का आयोजन किया है.
वहीं इस अभियान को सुचारू रुप से संचालित किया जा सके. इसके लिए सरकार ने कुल 816 टीमों का गठन किया है. इसी क्रम में एक प्रस कॉन्फ्रेंस की गई थी. इस कॉन्फ्रेसं में जारी बयान के अनुसार पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि इस अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कुल 65,47, 800 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
वहीं कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया गया कि विभाग के अधिकारियों को इस वैक्सीन अभियान को नवंबर अंत तक पूरा करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. जानवरों के पैरों और मुंह में होने वाली बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान को राज्य के सभी पशुधन को मुफ्त मुहैया करवाई जाएगी. विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान पशुपालकों को इससे होने वाले फायदों को लेकर जागरूक भी करना है.
जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
इस अभियान में किसी भी तरह की समस्या या फिर रुकावट न आए, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-5086064 भी जारी किया गया है. इसी के साथ-साथ विभाग द्वारा राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ-साथ जिला स्तर पर भी विभाग के डिप्टी डायरेक्टरों के कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं
पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि वैक्सीन को पशुपालकों को वितरित किया जा चुका है. इसके साथ ही ये सुनिश्चित करने लिए NRDDL जालंधर के संयुक्त निदेशक को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है