पंजाब सरकार ने बढ़ाया कर्मचारियों का DA, इतने फीसदी का किया इजाफा
पंजाब सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. अब शु्क्रवार 1 नवंबर, 2024 से यह लागू हो जाएगा. सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा किया है. महंगाई राहत 4 फीसदी यानी 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. इससे सभी कर्मचारी बहुत खुश हैं और उन्होंने सीएम के फैसले का आभार व्यक्त किया है.

Punjab DA Hike: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के लगातार नए-नए फैसले ले रहे हैं. सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए कई बड़ी सौगात प्रदेश वासियों और कर्मचारियों को दी है. अब उन्होंने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को डीए बढ़ाने के बारे में जानकारी दी. अब शु्क्रवार 1 नवंबर, 2024 से यह लागू हो जाएगा. सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा किया है. इससे सभी कर्मचारी बहुत खुश हैं और उन्होंने सीएम के फैसले का आभार व्यक्त किया है.
सीएम मान ने दी सौगात
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महंगाई भत्ते के संबंध में एक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा कि दिवाली के अवसर पर मेरी तरफ से कर्मचारियों को एक छोटा सा तोहफा. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 नवंबर 2024 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 फीसदी यानी 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. जिससे राज्य के 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा. शुक्रवार यानी आज से यह फैसला लागू हो गया है.
अब मिलेगा 42 फीसदी डीए
पंजाब सरकार के इस फैसले से हजारों कर्मचारियों को फायदा होने वाला है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मान ने 1 नवंबर से कर्मचारियों और पेंशनधारकों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मंजूरी दे दी. सीएम मान ने कर्मचारियों को राज्य प्रशासन का अहम हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि उनके हितों की रक्षा करना और उनका कल्याण सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है.
स्ट्रोक मरीजों के लिए एलान
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह ने क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज लुधियाना और इंडिया मेडट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड के बीच सहयोग की घोषणा की. ऐसा पहली बार है जब सार्वजनिक-निजी साझेदारी है, जिसका उद्देश्य स्ट्रोक के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए 6 लाख रुपये का फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी.
विश्व स्ट्रोक दिवस के मौके पर मंत्री ने कहा कि यह डील स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने व पंजाब के लोगों को बेहतर गुणवत्ता वाली हेल्थ सर्विस देना हमारा लक्ष्य है. बता दें कि पंजाब सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी नई स्वास्थ्य सेवा को शुरू कर रही है. जिससे उनके लिए बीमारी का इलाज कराना आसान हो जाए.