पंजाब में घर बैठे करा सकते हैं सभी काम, मान सरकार की इस योजना में मिल रही है सुविधा
पंजाब सरकार की 'भगवंत मान सरकार तुहारे द्वार' योजना के तहत लोग घर बैठे अपने काम करवा सकते हैं. स्कीम के तहत प्रदेश वासियों को घर पर 43 सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें रोजाना के कार्य शामिल हैं. हालांकि हथियार के लाइसेंस, आधार और स्टांप पेपर को छोड़कर सभी सरकारी सेवाएं इस योजना के दायरे में आएंगी.

Punjab Government: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश की जनता के हितों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत हर क्षेत्र के लिए योजनाएं शामिल हैं. जिसमें 'भगवंत मान सरकार तुहारे द्वार' का नाम भी शामिल हैं.
पंजाब सरकार की इस योजना के तहत लोग घर बैठे अपने काम करवा सकते हैं. स्कीम के तहत प्रदेश वासियों को घर पर 43 सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें रोजाना के कार्य शामिल हैं.
क्या है योजना?
पंजाब सरकार ने 10 दिसंबर, 2023 को 'भगवंत मान सरकार तुहारे द्वार' योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत पंजाब के लोग बिना घर से बाहर निकले अपना काम निपटा सकते हैं. अब लोगों को सरकारी कार्यालयों या सेवा केंद्रों पर जाना पड़ता था. लेकिन अब जाना नहीं पड़ेगा. प्रदेश की जनता जन्म प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, मृत्यु, आय, आवास, जाति, सीमावर्ती क्षेत्र, पेंशन, बिजली बिल भुगतान, ग्रामीण क्षेत्र और भूं सीमांकन जैसे कई काम घर से कर सकते हैं. हालांकि हथियार के लाइसेंस, आधार और स्टांप पेपर को छोड़कर सभी सरकारी सेवाएं इस योजना के दायरे में आएंगी.
कैसे होगा फायदा?
इस योजना लाभ बड़ी ही आसानी से उठा सकते हैं. इस बारे में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि आपको 1076 नंबर कॉल करना होगा, जिसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने काम की जानकारी देकर सेवाएं ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि आवेदक को संबंधित सेवा प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेज, शुल्क और अन्य शर्तों के बारे में जानकारी देनी होगी. उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस मिलेगा और जरूरी दस्तावेज और तारीख के साथ समय लिखा होगा.
घर पर आएंगे सरकारी कर्मचारी
इस योजना के तहत समय पर स्पेसल ट्रेनिंग प्राप्त करके कर्मचारी लैपटॉप या टैब लेकर आवेदक घर या ऑफिस आ जाएंगे. वह पेपर वर्क पूरा करेंगे और फीस जमा करेंगे. सीएम मान ने कहा कि इस स्कीम से न सिर्फ लोगों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि इससे बिचौलियों का जाल भी खत्म होगा. प्रशासनिक कार्यों में भी पारदर्शिता और कार्यकुशलता आएगी.
पंजाब सरकार का भगवंत मान सरकार तुहारे द्वार को पेश करने का उद्देश्य लोगों के जीवन का आसान बनाना है. आपको बता दें कि पंजाब सरकार इस तरह की और भी योजनाएं चला रही हैं. जिससे पंजाब के लोगों को काफी फायदा हो रहा है.