मान सरकार को ई-नीलामी से हुआ तगड़ा मुनाफा, 2060 करोड़ रुपये की हुई कमाई
पंजाब सरकार ने ई-नीलामी के जरिए 2060 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. पंजाब सरकार को आवास एवं शहरी विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत विकास प्राधिकरणों ने विभिन्न संपत्तियों की ई-नीलामी से हुआ है. इसकी जानकारी आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने दी है.

Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश की जनता के लगातार नई-नई योजनाओं को लॉन्च कर रहे हैं. मान सरकार सभी लोगों की सुविधाओं का ख्याल रख रही है. पंजाब सरकार ने अब 2060 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है.
पंजाब सरकार को आवास एवं शहरी विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत विकास प्राधिकरणों ने विभिन्न संपत्तियों की ई-नीलामी से हुआ है. इसकी जानकारी आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने दी है.
ई-नीलामी में हुआ फायदा
हरदीप सिंह मुंडिया ने बताया कि नीलाम की गई संपत्तियों की लिस्ट में विकास प्राधिकरणों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ग्रुप हाउसिंग, पेट्रोल पंप, होटल साइट, एससीओ, बूथ, औद्योगिक और आवासीय भूखंड शामिल हैं. ई-नीलामी की सफलता का श्रेय राज्य सरकार की पारदर्शी और निवेश-अनुकूल नीतियों को जाता है. इससे पहले ई-नीलामी के जरिए 3000 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. अब तक कुल 5000 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
रियल एस्टेट सेक्टर के लोगों का फायदा
हरदीप सिंह मुंडिया ने सरकारी की उपलब्धियों का गिनाया. उन्होंने रहा कि ई-नीलामी की सफलता और सरकार की रचनात्मक शहरी विकास नीतियों की वजह से एस्टेट सेक्टर में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. बता दें कि ई-नीलामी 18 अक्टूबर को शुरू हुई और 1 नवंबर की शाम को खत्म हुई थी. एक महीने के अंदर ही इस अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
पंजाब में निवेशकों की बढ़ रही रुचि
मंत्री ने कहा कि ई-नीलामी से निवेशकों को राज्य में लाने की मुख्यमंत्री भगवंत मान का प्रयास सफल होते नजर आ रहा है. ई-नीलामी की पूरी प्रतिक्रिया पारदर्शी रही ही और जो लोग अपने सिर पर छत चाहते थे या फिर कारोबार करना चाहते थे, उनकी इच्छा पूरी हुई है. मंत्री ने कहा कि नीलामी में निर्धारित समय के अनुसार नीलाम की गई साइटों का कब्जा बोलीदाताओं को सौंप दिया जाएगा.
मंत्री ने दिया ई-नीलामी का ब्यौरा
खड्डियां ने बताया कि नीलाम की गई साइटें मोहाली, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना, बठिंडा और संगरूर में स्थित है. उन्होंने ई-नीलामी का पूरा ब्यौरा भी दिया. जिसमें बताया गया कि गमाडा ने 1894 करोड़ रुपये, ग्लाडा ने 61.75 करोड़ रुपये, पीडीए ने 59.62 करोड़, बीडीए ने 16.08 करोड़ रुपये, एडीए ने 16.30 करोड़ रुपये और जेडीए ने 12.25 करोड़ रुपये हासिल किए हैं.