Begin typing your search...

महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर, पंजाब में रोजगार कैंपेन, जानिए क्या है सीएम मान का प्लान

पंजाब में कैंपेने के पहले फेस में होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब, बरनाला और गुरदासपुर जिलों में कैंप का आयोजन किया गया. इस संबंध में पंजाब की सामाजिक महिलाओें सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए काम कर रही है.

महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर, पंजाब में रोजगार कैंपेन, जानिए क्या है सीएम मान का प्लान
X
निशा श्रीवास्तव
By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 8 Oct 2024 1:33 PM IST

Punjab Mega Employment Camp: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने महिलाओं के लिए अहम कदम उठाया है. सीएम मान का फोकस प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर है. इस दिशा में राज्य भर में स्पेशल मेगा रोजगार कैंप आयोजित करेगी.

कैंपेने के पहले फेस में होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब, बरनाला और गुरदासपुर जिलों में कैंप का आयोजन किया गया. इस संबंध में पंजाब की सामाजिक महिलाओें सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए काम कर रही है.

370 महिलाओं का इंटरव्यू

बलजीत कौर ने कहा कि प्रदेश के बरनाला जिले में रोजगार कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 370 से अधिक महिलाओं ने 12 कंपनियों में जॉब के लिए इंटरव्यू दिया. इस दौरान आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट की फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 88 लड़कियों का रजिस्ट्रेशन किया गया.

इन कंपनियों में मिली जॉब

जानकारी के अनुसार इस कैंप में बैंकिंग और बीमा, कपड़ा, कंप्यूटर, कॉस्मेटिक समेत अन्य फील्ड में काम करने वाली कंपनियों ने भाग लिया था. इस मौके पर 241 कैंडिडेट का सेलेक्शन हुआ और 8 को ऑफर लेटर दिया गया. वहीं गुरदासपुरमें मेगा प्लेसमेंट कैंप में 465 महिलाओं ने हिस्सा लिया था. साथ ही 356 महिलाओं को अलग-अलग पदों के लिए चुना गया. वहीं कंपनियों ने अधिकारियों द्वारा वेयरहाउस क्लर्क, मशीन ऑपरेटर, टेलीकॉलर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड बीमा सलाहकार अन्य पद शामिल हैं.

होशियारपुर में भी लगा कैंप

होशियारपुर रोजगाद कैंप में कंपनी ने 400 प्रोफाइल के लिए इंटरव्यू लिया. इस कैंप में 1500 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया. कंपनी ने 204 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया और 412 उम्मीदवारों को फाइनल राउंडर इंटरव्यू के लिए गए. बलजीत कौर ने बताया कि कैंपों के दौरान उम्मीदवारों को मुफ्त कोर्सों के लिए पंजीकृत किया गया था.

महिलाओं को करेंगे जागरूक

पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि महिलाओं को उनके अधिकार और आत्मनिर्भर बनने के लिए हम उन्हें जागरूक करेंगे. बलजीत कौर ने कहा कि महिलाओं को डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सुरक्षा, अंग्रेजी बोलने, एआई तकनीक आदि कोर्स फ्री में सिखाएंगे. उन्होंने 11 विभागों ने स्टॉल लगाकार महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन मिलने के बारे में जानकारी दी.

अगला लेख