गणतंत्र दिवस पर यहां तिरंगा फहराएंगे CM मान, देखिए कार्यक्रम की लिस्ट
इस साल 26 जनवरी पर पंजाब का राज्यस्तरीय समारोह लुधियाना में आयोजित होगा. यहां पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया तिरंगा फहराएंगे. वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान फरीदकोट में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी गई है. पंजाब सरकार ने 26 जनवरी को देखते हुए 27 जनवरी तक पुलिस की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. पुलिस की ओर से सोमवार को इस बारे में जानकारी दी गई.

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश की जनता के लिए लगातार बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं. उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं आने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में प्रोग्राम की तैयारी की जा रही है. सीएम मान इस बार कहां झंडा फहराएंगे इसकी भी डिटेल सामने आ गई है.
जानकारी के अनुसार, इस साल 26 जनवरी पर पंजाब का राज्यस्तरीय समारोह लुधियाना में आयोजित होगा. यहां पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया तिरंगा फहराएंगे. वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान फरीदकोट में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी गई है.
पंजाब सरकार का 26 जनवरी सेलिब्रेशन प्लान
जानकारी के अनुसार, विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां मोहाली और डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी रूपनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा संगरूर, अमन अरोड़ा जालंधर, डॉ. बलजीत सिंह कौर बरनाला, कुलदीप सिंह धालीवाल गुरदासपुर, डॉ. बलबीर सिंह मोगा समेत अन्य मंत्री अलग-अलग जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.
पंजाब पुलिस की छुट्टियां कैंसिल
पंजाब सरकार ने 26 जनवरी को देखते हुए 27 जनवरी तक पुलिस की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. पुलिस की ओर से सोमवार को इस बारे में जानकारी दी गई. प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की वजह से यह फैसला लिया गया है. जिससे गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम करने में विभाग को परेशानी न हो. 24 घंटे पुलिस ड्यूटी पर तैनात रहेगी.
सुरजीत पातर सेंटर की स्थापना
मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में एआई के लिए सुरजीत पातर सेंटर स्थापित करने का एलान किया है. उन्होंने नेक कार्यों के लिए यूनिवर्सिटी को पूरा सपोर्ट करने का वादा किया है. सीएम ने कहा कि डॉ. सुरजीत पातर पंजाबी के सबसे मशहूर लेखकों में से एक थे, जिन्होंने हर पंजाबी के मन पर गहरा प्रभाव डाला. यह बेहद गर्व और संतुष्टि की बात है कि अगर अंग्रेजी भाषा में महान लेखक कीट्स हैं तो पंजाबी भाषा में डॉ. सुजीत पातर हैं. सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को वित्तीय संकट से उबारने के लिए 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की है.