कनाडा विवाद पर CM भगवंत मान का रिएक्शन, पीएम मोदी से ये की मांग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ब्रैम्पटन में एक मंदिर पर हमले की निंदा की. उन्होंने बठिंडा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि "मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों में कनाडा में जो कुछ हुआ है, वह निंदनीय है.

CM Bhagwant Mann On Canada: भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ समय से संघर्ष देखने को मिल रहा है. दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई है. हाल ही में कनाडा स्थित एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया. जिस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम मान ने मंगलवार (5 नवंबर) को ब्रैम्पटन में एक मंदिर पर हमले की निंदा की. उन्होंने बठिंडा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि "मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों में कनाडा में जो कुछ हुआ है, वह निंदनीय है. कनाडा पंजाबियों के लिए दूसरा घर है, कोई नहीं चाहता कि वहां ऐसी हिंसक घटनाएं हों."
केंद्र सरकार से अपील
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कनाडा में हिंदूओं पर हुए हमले को लेकर केंद्र सरकार से अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार से भी मांग करता हूं कि वह इस मुद्दे पर कनाडा सरकार से बात करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों." उन्होंने कहा, "पंजाबी शांतिप्रिय लोग हैं. जहां भी हम रहे हैं, पंजाबियों ने कड़ी मेहनत से सब कुछ हासिल किया है.
हिंसा से पंजाबियों की छवि प्रभावित-सीएम मान
सीएम मान ने कहा कि इस तरह की हरकतों से सभी पंजाबियों की छवि पर बुरा असर पड़ा है. भारत और कनाडा के बीच संबंधों को सामान्य किया जाना चाहिए और संघीय सरकार के स्तर पर बातचीत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें धर्म की राजनीति से दूर रहना चाहिए और इससे बचना चाहिए.
कनाडा में मंदिर पर हमला
कनाडा में टोरंटो के पास रविवार को हिंदू सभा मंदिर में हमला किया गया. कनाडा में हिंदू समुदाय के लिए काम करने वाले एक गैर-लाभकारी संगठन हिंदू-कैनेडियन फाउंडेशन ने मंदिर पर हमले का एक वीडियो साझा किया और दावा किया कि खालिस्तानी समर्थकों ने बच्चों और महिलाओं पर हमला किया. उनपर आरोप है कि वे पीले रंग के खालिस्तानी झंडे लेकर मंदिर परिसर में घुस गए और वहां मौजूद लोगों को डंडों से पीटने लगे.
बता दें कि कनाडा सरकार द्वारा खालिस्तानी अलगाववादियों को समर्था आरोप लगाया जाता है. ट्रूडो सरकार ने आतंकवादी कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत लगाया था. इसके बाद से दोनों के बीच तनाव देखने को मिल रहा है.