BJP को पंजाब में लगा झटका, सुनील जाखड़ ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार जाखड़ ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है. यह पिछले कुछ दिनों से प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी नहीं शामिल हो रहे हैं. वहीं बीजेपी ने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है और इसे झूठा करार दिया है.

Sunil Jakhar Resigns From BJP: देश में इन दिनों चुनाव का सिलसिला चल रहा है. कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं पंजाब में पंचायत चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है.
पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार जाखड़ ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है. यह पिछले कुछ दिनों से प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी नहीं शामिल हो रहे हैं.
मीटिंग में नहीं पहुंचे जाखड़
सूत्रों के अनुसार भाजपा ने गुरुवार (27 सितंबर) को आगामी पंजाब पंचायत चुनाव को लेकर मीटिंग रखी थी. इस मीटिंग में वह नहीं पहुंचे. ऐसा कहा जा रहा है कि सुनील जाखड़ रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाने से नाराज चल रहे थे. इसलिए उन्होंने जुलाई महीने से ही पार्टी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी.
अफवाह फैला रहा विपक्ष
इस मामले पर पंजाब भाजपा महासचिव अनिल सरीन ने सुनील के पार्टी छोड़ने की बात को झूठ बताया. उन्होंने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है और झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि, जाखड़ भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष के रूप में वह अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. यह विपक्षी दलों द्वारा फैलाया जा रहा सफेद झूठा प्रचार है.
सुनील कब बने थे अध्यक्ष
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद बीजेपी ने सुनील जाखड़ को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी थी. इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे, लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.
कौन हैं सुनील जाखड़?
सुनील जाखड़ दो बार विधायक और एक बार गुरदासपुर से सांसद रह चुके हैं. उन्होंने साल 2021 तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी संभाला है. 2002-2017 तक जाखड़ अबोहर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं. सुनील को 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष का नेता भी बनाया गया था. उनके पिता डॉ. बलराम जाखड़ मध्य प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं.