Begin typing your search...

पुलिस ने खाली कराया शंभू-खनौरी बॉर्डर, बुलडोजर से तोड़ दिए टेंट; किसानों को हिरासत में लिया; पढ़ें अब तक के Updates

केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच वार्ता के बाद पंजाब पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया, जिससे आंदोलन में तनाव बढ़ गया. शंभू और खनौरी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं. प्रशासन की सख्ती से किसान नाराज हैं और आंदोलन तेज होने की आशंका है.

पुलिस ने खाली कराया शंभू-खनौरी बॉर्डर, बुलडोजर से तोड़ दिए टेंट; किसानों को हिरासत में लिया; पढ़ें अब तक के Updates
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 20 March 2025 6:41 AM IST

किसान आंदोलन को लेकर सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच तनातनी एक बार फिर बढ़ गई है. बुधवार को केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच सातवें दौर की वार्ता हुई, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल थे. बातचीत के बाद जब किसान नेता वापस लौट रहे थे, तभी पंजाब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस कार्रवाई से किसानों में भारी रोष फैल गया. हिरासत में लिए गए नेताओं में सरवन सिंह पंढेर, अभिमन्यु कोहाड़, जगजीत सिंह डल्लेवाल, सुखविंदर कौर, काका सिंह कोटड़ा और मनजीत राय समेत कई प्रमुख नेता शामिल हैं. इसी बीच, प्रशासन ने शंभू और खनौरी बॉर्डर के आसपास इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.

मोहाली में किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को गिरफ्तार किए जाने के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए. किसान जब खनौरी और शंभू बॉर्डर की ओर मार्च कर रहे थे, तभी उनकी सुरक्षा बलों से भिड़ंत हो गई. प्रदर्शन 13 फरवरी 2024 से जारी था, लेकिन अब इसे बलपूर्वक दबाने की कोशिश हो रही है. शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 3000 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है, लेकिन किसानों का आरोप है कि उनकी आवाज को जबरन दबाया जा रहा है.

खनौरी सीमा पर करीब 700 किसानों को हिरासत में लिया गया, जबकि शंभू बॉर्डर पर भी करीब 300 किसानों पर पुलिस कार्रवाई की गई. हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए संगरूर और पटियाला समेत पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. किसान नेताओं की गिरफ्तारी और पुलिस की सख्ती से आंदोलन और भड़क सकता है. सरकार का रुख सख्त है, तो किसान भी पीछे हटने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में यह टकराव और गहरा सकता है.

  • शंभू बॉर्डर पर किसानों के बैरिकेड्स को पुलिस ने बुलडोजर से हटा दिया
  • हिरासत में लिए गए किसान नेताओं के विरोध में किसानों ने अमृतसर-दिल्ली हाईवे के टोल प्लाजा को जाम किया
  • किसानों ने स्पष्ट किया कि आम जनता को परेशान नहीं किया जाएगा, सिर्फ टोल प्लाजा जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया जाएगा
  • पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के टेंट हटाए और धरनास्थल खाली कराया
  • हिरासत में लिए गए किसानों को बहादुरगढ़ कमांडो पुलिस ट्रेनिंग सेंटर ले जाया गया
  • किसान नेता सरवन सिंह पंधेर समेत अन्य नेताओं को हिरासत में लिया गया
  • पुलिस ने जेसीबी से किसान नेताओं के ठिकाने को भी ध्वस्त कर दिया, जिससे शंभू बॉर्डर पूरी तरह खाली हो गया
  • डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल मौके पर पहुंचे और कहा कि आंदोलन के नाम पर हाईवे ब्लॉक करना स्वीकार्य नहीं
  • डीआईजी ने बताया कि सड़कों के जाम होने से स्थानीय उद्योगों को भारी नुकसान हो रहा है और जनता को असुविधा हो रही है
  • पटियाला एसएसपी के अनुसार, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उचित चेतावनी देने के बाद बॉर्डर खाली कराया गया
  • कुछ किसानों ने घर लौटने की इच्छा जताई, जिन्हें बस से भेज दिया गया
  • हरियाणा पुलिस भी अपनी कार्रवाई शुरू करेगी, जिसके बाद हाईवे पर यातायात बहाल किया जाएगा
पंजाब न्‍यूज
अगला लेख