मजा जीने का और आता है... ऑफिस में BPEO ने पत्नी संग लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही छिन गई कुर्सी
मोगा जिले के BPEO ने सरकारी ऑफिस में अपनी सालगिरह के मौके पर पत्नी संग डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उनका पत्नी संग ठुमके लगाना भारी पड़ा और अब इसके कारण ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच की जा रही है.
मोगा के बाघापुराना कस्बे में तैनात ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर (बीपीईओ) देवी प्रसाद ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि परिवार के साथ बिताया गया एक निजी लम्हा, उनके पेशेवर जीवन पर भारी पड़ जाएगा.
25 जुलाई की शाम मौका था देवी प्रसाद और उनकी पत्नी की शादी की सालगिरह. पंचायत चुनावों की ड्यूटी के चलते वे बाघापुराना में ही रुके हुए थे और परिवार भी वहीं पहुंच गया. बच्चों ने जिद की कि मम्मी-पापा एक साथ डांस करें और एक हिंदी गाने पर हल्के-फुल्के मूड में दोनों ने ऑफिस में ही डांस कर लिया. बच्चों ने इस पल को कैमरे में कैद किया और उत्साह में सोशल मीडिया पर डाल दिया. बस, यहीं से कहानी ने मोड़ ले लिया. अब उन्हें इसके कारण सस्पेंड कर दिया गया है.
वीडियो से हुए बीपीईओ सस्पेंड
कुछ ही दिनों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया. वीडियो में देवी प्रसाद अपनी पत्नी के साथ ऑफिस में हिंदी गाने पर डांस करते दिखाई दिए और यह सीन कई लोगों को आपत्तिजनक लगा. शिक्षा विभाग हरकत में आया और देवी प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
'कोई गलत मंशा नहीं थी'
इस कार्रवाई के बाद देवी प्रसाद ने सफाई देते हुए कहा कि 'यह वीडियो मेरी शादी की सालगिरह पर बच्चों की खुशी के लिए बनाया गया था. कोई गलत मंशा नहीं थी. ' इसके आगे उन्होंने बताया कि वीडियो किसी अनजान व्यक्ति ने वायरल किया है, और उन्होंने इस पर विभाग में औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई है. साथ ही, उन्होंने शिक्षा मंत्री से पुनर्विचार की अपील करते हुए कहा है कि उनके अब तक के सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए इस मामले को संवेदनशीलता से समझा जाएय
अब जांच के घेरे में
हालांकि यह एक निजी और पारिवारिक क्षण था, लेकिन ऑफिस का माहौल होने और वीडियो के वायरल हो जाने के चलते, यह अब एक प्रशासनिक जांच का विषय बन चुका है. जिला प्राइमरी शिक्षा अधिकारी मंजू भारद्वाज ने बताया कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए निलंबन का नोटिस जारी किया गया है और मामले की पूरी जांच की जाएगी.





