पंजाब के अस्पतालों में नहीं कटेगी बिजली! मान सरकार ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Punjab Government: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने प्रदेश के सभी सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेजों के सुपरिटेंडेंटों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की गई. इसमें उन्होंने अस्पतालों और ब्लॉक लेवल के हॉस्पिटल में बिजली सप्लाई और फायर सेफ्टी का ऑडिट करने का आदेश जारी किया है. साथ ही हेल्थ सर्विस में डीजल की पर्याप्त आपूर्ति के साथ एक पूरी तरह से काम करने वाला जनरेटर सेट मौजूद होना चाहिए.

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता के लिए लगातार नई सुविधाएं शुरू कर रही है. प्रदेश में सभी को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराना और 300 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा जनता को दी जा रही है. वहीं अस्पतालों में भी सुविधा को बेहतर करने पर फोकस किया जा रहा है. इस बीच मान सरकार ने अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए सख्त निर्देश जारी किया है.
जानकारी के अनुसार, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, सिविल अस्पतालों, सब-डिविजन अस्पतालों और ब्लॉक लेवल के हॉस्पिटल में बिजली सप्लाई और फायर सेफ्टी का ऑडिट करने का आदेश जारी किया है. इस संबंध में उन्होंने बैठक की है.
अस्पतालों को दिए निर्देश
मंत्री ने प्रदेश के सभी सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेजों के सुपरिटेंडेंटों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की गई. उन्होंने कहा कि बिजली बंद होने की स्थिति में सभी जरूरी देखभाल इकाइयां ऑपरेशन थिएयेटर, लेबर रूम, इमरजेंसी, SNCU और NICU में करीब 30 मिनत का UPS पावर बैकअप होना चाहिए. साथ ही हेल्थ सर्विस में डीजल की पर्याप्त आपूर्ति के साथ एक पूरी तरह से काम करने वाला जनरेटर सेट मौजूद होना चाहिए.
कमेटी का गठन का आदेश
मंत्री ने जिला, सब-डिविजन और ब्लॉक लेवल के अस्पतालों सहित सभी लेवल पर कमेटियां बनाने का आदेश जारी किया है. जिसमें सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होती है. ये कमेटी समय-समय पर अस्पतालों का दौरा करेंगी. उन्होंने निर्देश दिया कि वे यह देखें कि बिजली कट जाने पर स्थिति में तुरंत बैकअप बिजली सप्लाई शुरू की जाए और समस्या न हो.
वॉट्सऐप ग्रुप पर देनी होगी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री ने बिजली बंद होने पर किसी भी हाल में तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसलिए कमेटियों को वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का भी आदेश दिया है. इस बारे में अधिकारियों को तुरंत फायर सेफ्टी ऑडिट करवाने और स्वास्थ्य सुविधाओं में खासकर सभी गहन देखभाल इकाइयों में आग बुझाने के उपाय अपनाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा पंजाब में महिलाओं के लिए भी स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां उनका चेकअप किया जा रहा है और फ्री दवाइयां दी जा रही हैं.