Begin typing your search...

गाय है कि दूध देने वाली मशीन! 24 घंटे में 82 लीटर दूध देकर बनाया नेशनल रिकॉर्ड

पंजाब के लुधियाना में एक गाय ने 24 घंटे में 82 लीटर दूध देकर दूसरी बार रिकॉर्ड हासिल किया है. इसमे कई पशुपालकों ने गायों को शामिल किया गया था. वहीं कार्यक्रम में कई गायों और भैंसों ने भी भाग लिया इसी कार्यक्रम में एक गाय ने भाग लिया जिसने नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है

गाय है कि दूध देने वाली मशीन! 24 घंटे में 82 लीटर दूध देकर बनाया नेशनल रिकॉर्ड
X
( Image Source:  Social Media: X- R S Sodhi )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 12 Feb 2025 4:08 PM

भारत में कई डेरी फार्म मालिक पशुओं को पालकर अपनी कमाई करते हैं. फार्म मालिक अलग-अलग नसलों की गायों को अपने फार्म पर पालते हैं और अपनी कमाई बढ़ाते हैं. अब इन गायों के लिए कई कंपटीशन आयोजित किए जाते हैं. ऐसा ही एक कंपटीशन पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओ में भी आयोजित किया गया.

इस इंटरनेशनल पीडीएफए डेयरी और एग्री एक्सपो आयोजित की गई. इसमे कई पशुपालकों ने गायों को शामिल किया गया था. वहीं कार्यक्रम में कई गायों और भैंसों ने भी भाग लिया इसी कार्यक्रम में एक गाय ने भाग लिया जिसने नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. लुधियाना समेत गाय की चर्चा जारी है. जानकारी के अनुसार रिकॉर्ड दर्ज करने वाली गाय ने 24 घंटे में 82 लीटर दूध दिया.

24 घंटों में 82 लीटर दूध देकर बनाया रिकॉर्ड

इस कंप्टीशन में मोगा जिला के नूरपुर हकीमा गांव के ओंकार डेयरी फार्म मालिक हरप्रीत सिंह की गाय ने भी इसमें भाग लिया. बताया गया कि हरप्रीत सिंह की गाय ने 24 घंटे में 82 लीटर दूध देकर रिकॉर्ड बना लिया. हरप्रीत के पास एचएफ नस्ल की गाय है. जिसने यह रिकॉर्ड हासिल कियाय हालांकि यह पहली बार नहीं जब इस गाय के नाम कोई रिकॉर्ड दर्ज हुआ हो. इससे पहले भी इसी फार्म की और इसी नस्ल की गाय ने इस तरह का रिकॉर्ड बनाया है. इस गाय ने 74.5 लीटर तक दूध दिया और रिकॉर्ड बनाया और अब नया रिकॉर्ड 82 लीटर का है.

कई प्रतियोगिताएं रखवाई गई

इस एक्पो में कई प्रतियोगिताएं थी. जिसमें चार दांत मुकाबला भी शामिल था. इस मुकाबले में मोग के घोलिया खुर्द के बराड़ डेयरी फार्म की गाय ने 62.250 किलोग्राम दूध देकर पहली जगह बनाई. रोपड़ गांव के मोरलियां कलां के सतिंदर सिंह की गाय ने 56.452 किलोग्राम दूध दिया और दूसरा स्थान लिया. तीसरा पटियाला के खुर्द के तरनवीर सिंह की गाय ने 55.290 किलोग्राम दूध देकर तीसरा स्खान हासिल किया है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख