Begin typing your search...

पंजाब में अब मेडिकल स्टोर्स में भी रहेगा 'Summer Vacation' इस शहर में रोटेशन के हिसाब से खुलेंगी दुकानें

Punjab News: पंजाब में बढ़ती गर्मी को देखते हुए कीरतपुर साहिब में मेडिकल स्टोर्स को हर बार की तरह इस बार में गर्मी छुट्टी में बंद रखने का फैसला लिया गया है. एक साथ स्टोर बंद नहीं होंगे बल्कि दो फेज में जारी बंद किए जाएंगे. पहले फेज 15, 16 और 17 जून को आधे मेडिकल स्टोर्स बंद रहेंगे. बाकी की दुकानें खुली रहेंगी.

पंजाब में अब मेडिकल स्टोर्स में भी रहेगा Summer Vacation इस शहर में रोटेशन के हिसाब से खुलेंगी दुकानें
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 10 Jun 2025 3:27 PM IST

Punjab News: पंजाब में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. गर्मी इतनी पड़ रही है कि घर से बाहर निकलने में लोग दस बार सोच रहे हैं. दोपहर के समय तो स्थिति और भी गंभीर है. प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. गर्मी को देखते हुए स्कूल-कॉलेज में छुट्टियों के बाद अब मेडिकल स्टोर्स को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब के कीरतपुर साहिब में मेडिकल स्टोर्स को हर बार की तरह इस बार में गर्मी छुट्टी में बंद किया जाएगा. केमिस्ट एसोसिएशन की यह फैसला लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लिया है. हालांकि एक साथ पूरे स्टोर नहीं बंद रहेंगे इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया गया है.

मेडिकल स्टोर्स में छुट्टियों का प्लान

शहर में मेडिकल स्टोर्स को दो फेज में बंद किया जाएगा. पहले फेज 15, 16 और 17 जून को आधे मेडिकल स्टोर्स बंद रहेंगे. बाकी की दुकानें खुली रहेंगी, जिससे मरीजों को परेशानी न हो. वहीं दूसरे फेज 22, 23 और 24 जून को खुली दुकानें बंद रहेंगे और पहले चरण वाले स्टोर्स खुलें रहेंगे. इस रोटेशनल प्लान को ऐसे ही फॉलो किया जाएगा.

क्यों लिया फैसला?

इस फैसले के बारे में केमिस्ट एसोसिएशन के चीफ राकेश कुमार सोनी ने अहम जानकारी दी. सोनी ने कहा, यह कदम सभी की सहमति से उठाया गया है. हम नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता दे रहे हैं. हमारी प्राथमिकता मरीजों की सेहत का ध्यान भी रखना है. इसलिए पूरे स्टोर्स एक साथ बंद नहीं किए जाएंगे.

पंजाब में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने पंजाब के कई शहरों में लू चलने के चेतावनी जारी की है. अगले कुछ दिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मंगलवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया. चंडीगढ़ के अलावा, रोहतक, अंबाला, बठिंडा समेत आसपास के क्षेत्र में उमस भरी गर्मी पड़ रही है.

सिरसा नें अधिकतम तापामन 46 डिग्री के पार पहुंच गया है. अभी तो जून की शुरुआत है न जाने आगे और कितनी गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं है. अब गर्मी चरम पर होगी. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख