बाबा सिद्दकी हत्याकांड से लेकर ग्रेनेड हमलों तक, जानिए कैसे बना जीशान अख्तर भारत की जांच एजेंसियों के लिए सिरदर्द
सूत्रों के मुताबिक, कनाडा के सरी शहर में ईद की खरीदारी करते हुए जीशान अख्तर को पुलिस ने दबोच लिया. हालांकि, अभी तक कनाडा में जीशान के खिलाफ कोई स्थानीय अपराध दर्ज नहीं हुआ है. इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

जीशान अख्तर अब तक पंजाब पुलिस, महाराष्ट्र ATS और केंद्रीय जांच एजेंसियों के लिए एक दुखती रग बन चुका था. चाहे वह हत्या की साजिश हो, ग्रेनेड हमले हों या फिरौती का नेटवर्क हर जगह उसका नाम सामने आया.
पंजाब के जालंधर के शंकर गांव का रहने वाला जीशान अख्तर बाबा सिद्दकी की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता था. हत्या कब और कैसे होनी है. इस पूरे प्लान की कहानी जीशान ने खुद लिखी थी. हत्या के बाद गिरफ्तारी के डर से वह देश छोड़कर फरार हो गया, और कनाडा जा छिपा.
ऐसे हुआ भारत से फरार
भारत से भागने के बाद जीशान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने खुलासा किया कि पाकिस्तानी क्रिमिनल शहजाद भट्टी ने उसे भारत से फरार होने में मदद की थी. इसी शहजाद भट्टी का नाम जालंधर के यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में भी सामने आया. भट्टी और रोजर के बीच सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद के बाद शहजाद ने जीशान के जरिए रोजर के घर ग्रेनेड फेंकवाने की साजिश रची थी.
भाजपा नेता के घर धमाका
इसके कुछ ही समय बाद, भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर भी ग्रेनेड हमला हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी खुद जीशान अख्तर ने एक ऑडियो के जरिए ली, जो वायरल हुआ था.
फिरौती का नेटवर्क भी चलाता था जीशान
देश से भागने के बाद भी जीशान शांत नहीं बैठा. वह कई व्यापारियों से फिरौती मांगने वाला नेटवर्क भी ऑनलाइन चलाने लगा. जांच एजेंसियों को जीशान की धमकी भरी कॉल्स और संदेशों के कई सबूत मिले हैं.
कैसे और कहां से पकड़ा गया?
सूत्रों के मुताबिक, कनाडा के सरी शहर में ईद की खरीदारी करते हुए जीशान अख्तर को पुलिस ने दबोच लिया. हालांकि, अभी तक कनाडा में जीशान के खिलाफ कोई स्थानीय अपराध दर्ज नहीं हुआ है. इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भारत की एजेंसियां अब इस केस को गंभीरता से देख रही हैं. अब जबकि उसकी गिरफ्तारी की खबर सामने आई है, तो भारत में उम्मीद जगी है कि बाबा सिद्दकी हत्याकांड और अन्य मामलों में अब न्याय की राह साफ होगी.