'पूर्व CM बेअंत सिंह जैसा होगा हाल', खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पंजाब के सीएम मान को दी बम से उड़ाने धमकी
Khalistani Terrorist Pannun Threat to Bhagwant Mann: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने गणतंत्र दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इसे लेकर खुफिया एजेंसियों ने हाल में ही अलर्ट किया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

Khalistani Terrorist Pannun Threat to Bhagwant Mann: आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में चुनावी रैली कर रहे थे. इस बीच खालिस्तानी आतंकी गरपतवंत सिंह पन्नू ने जान से मारने की धमकी दी है. ये धमकी पन्नू ने VIDEO जारी कर दी है. पन्नू ने कहा कि सीएम मान का हाल पूर्व सीएम बेअंत सिंह के जैसा हाल होगा. खालिस्तानी आतंकी ने उन्हें बम से उड़ाने की घमकी दी है.
पन्नू ने अपने धमकी भरे वीडियो में कहा कि भगवंत मान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में झंडा फहराने वाले हैं. उसने आगे कहा कि यहां सीएम मान खालिस्तानी नारे लिखवाए और वहां मौजूद सिख तिंरगा न थामें. वो खालिस्तानी झंडा ही अपने हाथ में लें. उसने ये भी कहा कि ट्रम्प सरकार आ चुकी है और बहुत कुछ बदलने वाला है. उसने धमकी के साथ ही पंजाब को भारत हिस्सा नहीं होने की बात भी कही.
एजेंसियों ने कुछ दिन पहले ही किया आगाह
खुफिया एजेंसियों ने कुछ दिन पहले ही सीएम मान को लेकर आगाह किया था. एजेंसी ने अलर्ट किया था कि ये हमला 26 जनवरी के आसपास हो सकता है. इसके बाद ही सीएम मान की सुरक्षा को जेड+ श्रेणी की सुरक्षा कर दी गई है. इस दौरान कहा गया कि हमला टिफिन, ड्रोन या मानव बम से किया जा सकता है. इसके बाद सीएम के 26 जनवरी का कार्यक्रम शिफ्ट कर गया है. वह अब कहीं और झंडा फहराएंगे. हालांकि, अब तक स्थान का खुलासा नहीं हुआ है.