Begin typing your search...

दुल्हन को हो रहा था लेट, ट्रैफिककर्मी ने रोकी कार, चालान के बदले दी चेतावनी: 'मुंह मीठा करा कर जाना'

पंजाब पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां इंफ्लूएंसर का चालान काटने के लिए उसकी कार को रोका गया. लेकिन बिना चालान काटते ही उन्हें जाने दिया. कार में बैठे किसी एक व्यक्ति ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया और खुद इंफ्लूएंसर ने इसे अपने अकाउंट में पोस्ट किया है. वीडियो सामने आया और तेजी से वायरल हुआ लोग पुलिस अधिकारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

दुल्हन को हो रहा था लेट, ट्रैफिककर्मी ने रोकी कार, चालान के बदले दी चेतावनी: मुंह मीठा करा कर जाना
X
( Image Source:  Social Media: INSTAGRAM- Video Captured )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 13 Feb 2025 1:34 PM IST

फैशन इंफ्लूएंसर आंचल अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल हाल ही में उनकी शादी हुई. जिस दिन उनका शादी का दिन था आंचल अपनी दोस्तों के साथ कार में बैठकर रस्मों के शादी से पहले रस्मों के लिए तैयार होकर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में ट्रैफिक पुलिस ने उनकी कार को रोका और चालान की बात कही. हालांकि उन्हें चालान नहीं भरना पड़ा.

आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी और उन्हें फंक्शन अटेंड करने के लिए जाने दिया. इसका एक वीडियो सामने आया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

मुंह मीठा करा कर जाना

वीडियो में देखा गया कि जिस समय उनकी कार रोकी गई उस दौरान पुलिस ने उनके कहा कि 'मुंह मीठा करवाकर जाना'. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जी हां जरूर. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. लोग ट्रैफिक पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

हल्दी फंक्शन के लिए पहुंचना था

वायरल हो रही वीडियो शनिवार की बताई जा रही है. फैशन इंफ्लूएंसर आंचल अरोड़ा ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया और पुलिस और उनके बीच की बातचीत होती है. वीडियो को कार में आगे की सीट पर बैठे किसी ने रिकॉर्ड किया है. वहीं वीडियो में इंफ्लूएंसर के कपड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अपने हल्दी फंक्शन के लिए पहुंचना चा रही हैं. हालांकि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के कारण उनकी कार को रोका गया था. लेकिन जब बातचीत हुई तो उन्हें एक मैसेज के साथ छोड़ दिया.

आंचल ने कहा कि मेरी हल्दी है, इसलिए मुझे जाने दीजिए, दुल्हन को खुश देखकर पुलिस अधिकारी का रुख नरम पड़ गया. इस दौरान एक ओर कर्मचारी ने पास में आकर कहा कि मुँह मीठा करा के जाना. खुशी से आंचल ने भी रिप्लाई करते हुए कहा कि पक्का जरूर मुंह मीठा करवाएंगे.

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही कई लोग रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि पंजाब पूलिस का पूकी साइड. इस तरह से कई लोगों ने कमेंट किया है. हालांकि इस दौरान कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस जगह पर अगर लड़का होता तो शायद नजारा कुछ और होता.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख