Begin typing your search...

देसी भाभी लुक में वीडियो डालने वाली कौन थी कंचन कुमारी? Bold Look या सरनेम, हत्या की असली वजह क्या

लुधियाना की रहने वाली कंचन कुमारी उर्फ़ 'Kamal Kaur Bhabhi' इंस्टाग्राम पर देसी भाभी लुक और बोल्ड रील्स के लिए मशहूर थीं. 3.83 लाख फॉलोअर्स वाली कंचन को कई बार धमकियां भी मिलीं. बठिंडा में एक कार में उनका शव मिला. पुलिस हत्या मानकर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

देसी भाभी लुक में वीडियो डालने वाली कौन थी कंचन कुमारी? Bold Look या सरनेम, हत्या की असली वजह क्या
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 14 Jun 2025 10:37 AM IST

पंजाब के बठिंडा में 12 जून बुधवार की रात जो हुआ, उसने पूरे सोशल मीडिया और पुलिस महकमे में खलबली मचा दी. इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड रील्स के लिए फेमस रही कमल कौर भाभी यानी कंचन कुमारी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनकी लाश अदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास एक बंद कार में संदिग्ध हालत में मिली थी जिसके बाद पंजाब पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

तो वहीं सोशल मीडिया पर अभी भी सवाल चल रहा है कि आखिर कंचन कुमारी उर्फ भाभी की हत्या क्यों हुई और इसके पीछे क्या राज तो वहीं सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दावे किए जा रहे हैं आइए जानते हैं कि कौन थी अपनी बोल्ड रील्स से फेमस होने वाली कंचन कुमारी और इनके हत्या का राज?

कौन थी कमल कौर भाभी?

लुधियाना की रहने वाली 25 साल की कमल कौर भाभी सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और विवादित रील्स के लिए जानी जाती थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 3.83 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. अक्सर वो देसी भाभी लुक में वीडियो डालती थीं, लेकिन उनके कुछ कंटेंट को लेकर उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग और धमकियां भी मिलती थीं. उनके परिवार में मां, दो भाई और दो बहनें हैं. परिवार के मुताबिक, वो बठिंडा के लिए निकली थीं, और उसके बाद से लापता थीं.

कहां मिला कंचन कौर भाभी का शव?

बुधवार रात जब स्थानीय लोगों ने यूनिवर्सिटी के पास एक कार से तेज बदबू आती देखी, तो पुलिस को बुलाया गया. जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर कमल कौर की लाश मिली. कार लुधियाना जिले में रजिस्टर्ड है. पुलिस का कहना है कि कार कई घंटे से वहीं खड़ी थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या 24-36 घंटे पहले हुई हो सकती है.

बठिंडा की एसएसपी अमनीत कौंडल ने शुक्रवार सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले से जुड़े कई अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कंचन की मौत के बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर, अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस के लिए यह मामला बेहद संवेदनशील था, क्योंकि पीड़िता न केवल एक चर्चित सोशल मीडिया शख्सियत थीं, बल्कि उनकी लोकप्रियता और स्वतंत्र पहचान भी इस हत्या की वजह मानी जा रही है.

हरजीत सिंह रसूलपुर ने कंचन कुमारी (उर्फ कमल) की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए अमृतपाल सिंह मेहरून की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने मेहरून और उसके साथियों को निहंग वेश में छिपे गैंगस्टर बताया और कहा कि अगर किसी को भी इनसे खतरा है तो वे आगे आकर सुरक्षा का वादा करें.

कैसे हुई कंचन कौर की हत्या?

एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने खुलासा किया कि अमृतपाल सिंह मेहरून ने कमल (कंचन कुमारी) को कार प्रमोशन क्लाइंट के तौर पर बठिंडा बुलाया था. उसके साथी जसप्रीत और निमरतजीत ने दूसरी कार में उसका पीछा किया, गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, शव को उसकी कार में रखा और आदेश अस्पताल की पार्किंग में पार्क कर दिया.

अगला लेख