पंजाब में इस दिन स्कूल-कॉलेजों की होगी आधे दिन की छुट्टी, प्रशासन ने जारी किए आदेश; जानें क्या है कारण
पंजाब के पठानकोट में स्कूलों और कॉलेज की आधे दिन की छुट्टी का एलान किया गया है. दरअसल 12 फरवरी को गुरु रविदास जी का प्रकाश उत्सव है. जन्मोत्सव से पहले शोभा यात्रा निकाली जाती है. इसके चलते यह फैसला लिया गया है.

पंजाब में इस दिन स्कूल-कॉलेजों की होगी आधे दिन की छुट्टी, प्रशासन ने जारी किए आदेश; जानें क्या है कारणगुरु रविदास जी का प्रकाश उत्सव घ महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. भारत में कई राज्यों में इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. खासतौर पर पंजाब में.
इस दिन भजन-कीर्तन किए जाते हैं. साथ ही शोभा यात्रा निकालने का भी रिवाज है. ऐसे में अब पंजाब के पठान कोट में 10 फरवरी 2025 को रविदास जी की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस शोभा यात्रा के लिए शहर के कई ट्रैफिक रूट बदले गए हैं.
मिलेगी आधे दिन की छुट्टी
शोभा यात्रा के चलते 10 फरवरी के दिन पठानकोट में मौजूद सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों, कॉलेज को आधे दिन की छुट्टी दी गई है. शोभा यात्रा के चलते बच्चों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए यह कदम उठाया गया है. पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें दोपहर के बाद छुट्टी देने का एलान किया गया है. हालांकि, जिन स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एग्जाम हैं, उन्हें छुट्टी नहीं दी जाएगी. इस बारे में जानकारी जिला शिक्षा ऑफिसर के अलावा संबंधित विभागों को दी जा चुकी है.
लोगों से की अपील
इस शोभा यात्रा में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन से सारे पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. साथ ही, शहर के लोगों से शांति बनाए रखनी की अपील की है.
कौन हैं गुरु रविदास जी
गुरु रविदास जी एक महान संत और समाज सुधारक थे. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक गांव में हुआ था. गुरु रविदास जी के भजन और शबद आज भी उनके अनुयायियों के बीच गाए जाते हैं. उन्होंने अपनी वाणी में समाज सुधार के बारे में बहुत कुछ कहा और जातिवाद की बेड़ियों को तोड़ने का प्रयास किया. उनके शब्दों में सरलता और गहरी समझ थी, जिसने समाज में जागरूकता और समानता की भावना को प्रोत्साहित किया.